शिमला: रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है. इस दिन बहनें भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं और बदले में भाई जीवनभर उनकी रक्षा का वचन देते हैं. इस खास मौके पर भाजपा महिला मोर्चा की सदस्यों ने अध्यक्षा रश्मिधर सूद की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister jairam thakur) को उनके सरकारी आवास ओकओवर में रक्षाबंधन के अवसर पर राखी बांधी. इस अवसर पर वंदना गुलेरिया और मोर्चा की अन्य सदस्य भी उपस्थित थीं.
इसके साथ ही ब्रह्मकुमारी और शिमला में रहने वाले तिब्बती समुदाय की प्रतिनिधियों ने भी मुख्यमंत्री को उनके सरकारी आवास पर राखी बांधी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि रक्षाबंधन एकता का पवित्र पर्व है, जो भाई और बहन के बीच प्रेम को और अधिक प्रगाढ़ करता है.
बता दें कि इस खास अवसर पर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर को प्रदेश भाजपा उपाध्यक्षा धनेश्वरी ठाकुर ने उन्हें राखी बांधकर आशीर्वाद दिया. गोविंद ठाकुर ने ट्विवटर पर लिखा, 'आज हमारी बड़ी बहन प्रदेश भाजपा उपाध्यक्षा धनेश्वरी ठाकुर ने रक्षाबंधन के पवित्र पर्व के शुभावसर पर हमारी कलाई पर राखी बांधी. आपका यह प्यार और आशीर्वाद हमें जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और अधिक कार्य करने के लिए प्रेरित करता है.'