शिमला:हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में वीरवार को ड्राइवर यूनियन के साथ बैठक हुई. जिसमें एचआरटीसी प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने आश्वासन दिया है कि एचआरटीसी कर्मचारियों को महीने के पहले सप्ताह में सैलरी मिलेगी. साथ ही उन्होंने ये भी फैसला लिया है कि जिस दिन एचआरआरटीसी के बाकी कर्मचारियों को सैलरी मिलेगी, वह भी उसी दिन सैलरी लेंगे. इससे पहले एचआरटीसी प्रबंध निदेशक को पहले सप्ताह सैलरी मिलती थी, जबकि बाकी कर्मचारियों को सैलरी के लिए कोई दिन तय नहीं था. ऐसे में अब उन्होंने फैसला किया है कि जिस दिन अन्य कर्मचारियों को सैलरी मिलेगी. वह भी उसी दिन सैलरी लेंगे.
ड्राइवरों को सीनियर ड्राईवर का पदनाम देने पर हुई चर्चा:दरअसलस, बैठक में ड्राइवरों को सीनियर ड्राईवर का पदनाम देने पर भी विस्तार से चर्चा हुई. वहीं,एचआरटीसी में जिस प्रकार से कंडक्टरों को डिप्टी इंस्पेक्टर के पद पर प्रमोट किया जाता हैं, उसी तर्ज पर ड्राइवरों ने सीनियर ड्राइवर का पदनाम देने देने की मांग उठाई है. गौरतलब है कि सीनियर ड्राइवर के पदनाम पर प्रोमोशन के लिए एचआरटीसी ड्राइवर पिछले काफी समय से संघर्षरत है. पिछली सरकार के समय में भी एचआरटीसी ने इस मसले को उठाया था. ड्राइवरों को सीनियर ड्राइवर पदनाम पर प्रोमोशन के संदर्भ में फाइल वित्त विभाग के पास लटकी हुई है. वर्तमान में एचआरटीसी ड्राइवरों की सिर्फ 130 पदों पर प्रोमोशन होती है. इनमें 43 पद इंस्पेक्टर, 25 पद इंस्ट्रक्टर के हैं और 62 पद यार्ड मास्टर के हैं.