शिमला: भारतीय जनता पार्टी शिमला संसदीय क्षेत्र की प्राथमिक और सक्रिय सदस्यता की समीक्षा बैठक सदस्यता अभियान के प्रदेश प्रभारी एवं प्रदेश महामंत्री राम सिंह की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यालय शिमला में हुई. बैठक में प्रदेश सदस्यता प्रभारी राम सिंह ने जानकारी दी की प्रदेश में भाजपा के 95,7000 नए प्राथमिक सदस्य अभी तक बन चुके हैं और सक्रिय सदस्यता अभियान भी तेजी से चल रहा है.
शिमला में बीजेपी की समीक्षा बैठक, पार्टी से 95,7000 नए प्राथमिक सदस्य जुड़े - भाजपा की समीक्षा बैठक
भारतीय जनता पार्टी की समीक्षा बैठक का आयोजन शिमला भाजपा कार्यालय में किया गया. बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई.
भाजपा की समीक्षा बैठक का आयोजन
राम सिंह ने कहा कि सक्रिय सदस्यता का सत्यापन 15 से 20 सितम्बर तक किया जाएगा. बैठक में विधायक विनोद ठाकुर, प्रदेश सचिव रतन सिंह पाल, जिला अध्यक्ष केएल ठाकुर, संजय सूद, जिला प्रभारी बिहारी लाल शर्मा सहित जिला महामंत्री राजेन्द्र धीरता, रविन्द्र चोहान, संजीव कश्यप, रामेश्वर शर्मा, शिमला संसदीय क्षेत्र के सभी मण्डल अध्यक्ष उपस्थित रहे.