शिमला:आईजीएमसी में न्यूरो सर्जरी विभाग में इंस्पेक्शन के लिए मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम पहुंची. इस टीम ने विभाग में जाकर हर सुविधा को जांचा. पहले टीम ने एमआरआई, सीटी स्कैन का दौरा किया. उसके बाद विभाग में तैनात स्टाफ के बारे में जानकारी ली. उसके बाद उन्होंने आईजीएमसी के प्रिंसिपल और एमएस व न्यूरो सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. जनकराज के साथ बैठक की.
इस जांच टीम ने आईजीएमसी के विभाग की ओर से मरीजों को दी जा रही सुविधाओं पर संतोष जताया. अब टीम अपनी रिपार्ट सौंपेगी. उसके बाद यहां पर कोर्स मिलने पर अनुमित मिलेगी. हालांकि अभी तक गैस्ट्रोएंटरोलॉजी कोर्स के लिए एमसीआई के टीम आईजीएमसी का दौरा भी कर चुकी है. टीम ने यहां पर कुछ खामियां बताई थी, जो प्रशासन पूरी कर रहा है.