हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बुधवार को खुलेंगे MC शिमला के कैश काउंटर, अब लोग ऑफलाइन कर सकेंगे बिल का भुगतान - MC Shimla Offline bill

तीन महीने से बंद पड़े नगर निगम के कैश काउंटर बुधवार से खुलेंगे. जिला प्रशासन से अनुमति मिलते ही नगर निगम ने अपने सभी कैश काउंटर खोलने का फैसला लिया है. इसके चलते सामाजिक दूरी बनाते हुए बुधवार को बिल जमा करवाने की सुविधा दी जाएगी.

MC Shimla
नगर निगम शिमला

By

Published : Jun 16, 2020, 2:42 PM IST

शिमला: कोरोना के चलते पिछले तीन महीने से बंद पड़े नगर निगम के कैश काउंटर बुधवार से खुलेंगे. जिला प्रशासन से अनुमति मिलते ही नगर निगम ने अपने सभी कैश काउंटर खोलने का फैसला लिया है. कैश काउंटर खुलने से लोगों को भी बड़ी राहत मिली है.

शहर के ज्यादातर उपभोक्ता सीधे कैश काउंटर पर ही बिल जमा करवाते थे. कोरोना के चलते नगर निगम ने सभी कैश काउंटर बंद कर दिए थे. हालांकि, निगम की ओर से ऑनलाइन सुविधा दी गई है, लेकिन बहुत से लोग ऑनलाइन बिल जमा नहीं करवा पा रहे थे. इस देखते हुए नगर निगम ने डीसी शिमला से कैश काउंटर खोलने की अनुमति मांगी. इस पर अब डीसी शिमला ने निगम को कैश काउंटर खोलने के साथ ही जिला कार्यालय में स्थित सुविधा केंद्र खोलने की भी अनुमति दी है.

वीडियो

नगर निगम की जीएफसी की बैठक में कैश काउंटर खोलने को लेकर भी फैसला लिया गया है. इसके चलते सामाजिक दूरी बनाते हुए बुधवार को बिल जमा करवाने की सुविधा दी जाएगी. नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि कोरोना के चलते पिछले तीन महीने से कैश काउंटर बंद रखे गए थे और लोगों को ऑनलाइन बिल जमा करवाने की सुविधा दी जा रही थी, लेकिन कई लोग ऑनलाइन बिल जमा नहीं करवा पा रहे थे. साथ ही लोग कैश काउंटर खोलने की मांग कर रहे थे.

इस पर जिला उपायुक्त से मिलकर कैश काउंटर खोलने की अनुमति मांगी गई थी. वहीं, अब अनुमति मिलने के बाद निगम बुधवार से सभी कैश काउंटर खोलने जा रहा है. इस दौरान पूरी एहतियात बरती जाएगी. बता दें कि कूड़ा शुल्क, टैक्स और पानी के बिल जमा करवाने के लिए नगर निगम समय सीमा तय करता है, लेकिन इस बार कोरोना के चलते निगम ने अतिरिक्त समय दिया है. लोगों को ऑनलाइन बिल जमा करवाने के साथ ही ऑफलाइन भी कैश काउंटर की सुविधा शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें:कॉलेजों में परीक्षाएं करवाने की तैयारी शुरू, शैक्षणिक संस्थानों से क्वारंटाइन सेंटर खाली करने के निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details