शिमला:नगर निगम शिमला चुनाव को लेकर भाजपा ने तीसरी सूची शुक्रवार रात को जारी कर दी. भाजपा ने 2 प्रत्याशियों की सूची जारी की. इंजन घर वार्ड से विकास थापटा ,जबकि पटयोग से आशा शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा गया है. विकास थापटा ने कुछ दिन पहले ही भाजपा का दामन थामा था .विकास थापटा समाज सेवी है और पार्टी ने उन्हें टिकट देकर उम्मीदवार बनाया है. हालांकि इंजन घर वार्ड से भाजपा के कई नेता टिकट की दौड़ में थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट न दे कर विकास थापटा पर विश्वास जताया है.
31 वार्डों की घोषणा, 3 वार्डों में पेंच फंसा:बता दें कि भाजपा की ओर से 34 वार्डों में से 31 पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. अब केवल 3 वार्डो पर ही भाजपा में पेंच फंसा हुआ है. बताया जा रहा है कि आज भाजपा इन वार्डो में उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी. वहीं ,दूसरी तरफ कांग्रेस अभी तक केवल 16 उम्मीदवार ही घोषित कर पाई है. अधिकतर वार्डो से कांग्रेस के ज्यादा आवेदन आने के चलते पेंच फंसा हुआ है. वहीं, अब 16 अप्रैल को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के साथ कांग्रेस नेताओं का मंथन होगा,उसके बाद कांग्रेस सूची जारी करेगी. हालांकि ,13 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है और 18 अप्रैल को नामांकन का आखिरी दिन है. 19 अप्रैल को छटनी होगी.