हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

MC Shimla Election 2023: भाजपा ने 2 और उम्मीदवारों की सूची जारी की, विकास थापटा और आशा शर्मा मिला टिकट

नगर निगम शिमला चुनावों को लेकर भाजपा ने दो और उम्मीदवारों को टिकट देकर चुनावी रण में उतार दिया है. इंजन घर से समाजसेवी विकास थापटा और पटयोग से आशा शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है. (MC Shimla Election 2023)

MC Shimla Election 2023
MC Shimla Election 2023

By

Published : Apr 15, 2023, 8:40 AM IST

शिमला:नगर निगम शिमला चुनाव को लेकर भाजपा ने तीसरी सूची शुक्रवार रात को जारी कर दी. भाजपा ने 2 प्रत्याशियों की सूची जारी की. इंजन घर वार्ड से विकास थापटा ,जबकि पटयोग से आशा शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा गया है. विकास थापटा ने कुछ दिन पहले ही भाजपा का दामन थामा था .विकास थापटा समाज सेवी है और पार्टी ने उन्हें टिकट देकर उम्मीदवार बनाया है. हालांकि इंजन घर वार्ड से भाजपा के कई नेता टिकट की दौड़ में थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट न दे कर विकास थापटा पर विश्वास जताया है.

भाजपा ने 2 और उम्मीदवारों की सूची जारी की

31 वार्डों की घोषणा, 3 वार्डों में पेंच फंसा:बता दें कि भाजपा की ओर से 34 वार्डों में से 31 पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. अब केवल 3 वार्डो पर ही भाजपा में पेंच फंसा हुआ है. बताया जा रहा है कि आज भाजपा इन वार्डो में उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी. वहीं ,दूसरी तरफ कांग्रेस अभी तक केवल 16 उम्मीदवार ही घोषित कर पाई है. अधिकतर वार्डो से कांग्रेस के ज्यादा आवेदन आने के चलते पेंच फंसा हुआ है. वहीं, अब 16 अप्रैल को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के साथ कांग्रेस नेताओं का मंथन होगा,उसके बाद कांग्रेस सूची जारी करेगी. हालांकि ,13 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है और 18 अप्रैल को नामांकन का आखिरी दिन है. 19 अप्रैल को छटनी होगी.

कई उम्मीदवारों ने शुरू किया चुनाव प्रचार:नगर निगम चुनावों को लेकर कांग्रेस -भाजपा के घोषित उम्मीदवारों ने प्रचार शुरू कर दिया है. शुक्रवार को उम्मीदवारों ने घर-घर जाकर वोट मांगे. वहीं, कांग्रेस के आधे से ज्यादा वार्डों में उम्मीदवार घोषित ना होने से अधिकतर वार्डों में प्रत्याशी प्रचार शुरू नहीं कर पाए. बता दें कि नगर निगम चुनाव 2 मई को होना है और नतीजे 4 मई को आएंगे.

ये भी पढ़ें :MC Shimla Election: दिसंबर 1851 में अस्तित्व में आई शिमला नगर पालिका, 26 अगस्त 1855 में पहली बार हुए थे इलेक्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details