हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

डोर टू डोर गारवेज सेवा से न जुड़ने वालों पर चलेगा MC का डंडा, 500 शिमला वासियों को नोटिस जारी - नगर निगम

राजधानी में नगर निगम द्वारा शुरू की गई डोर टू डोर गारवेज सेवा से न जुड़ने वाले लोगों को नगर निगम ने सुनाया फरमान. कूड़ा देने पर काटे जाएंगे पानी और बिजली के कनेक्शन

नगर निगम शिमला फाइल फोटो

By

Published : Apr 13, 2019, 1:09 PM IST

शिमला: राजधानी में नगर निगम द्वारा शुरू की गई डोर टू डोर गारवेज सेवा से न जुड़ने वाले लोगों के घरों के पानी और बिजली के कनेक्शन काटे जाएंगे. नगर निगम ने शिमलावासियों को इस सेवा से जुड़ने के लिए 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है.

बता दें कि शहर में करीब 500 घर ऐसे हैं, जो नोटिस जारी होने के बावजूद कूड़ा नहीं दे रहे हैं और खुले में ही कूड़ा फेंक रहे हैं. वहीं, कई लोग ऐसे भी हैं जो डोर टू डोर सेवा तो ले रहे हैं, लेकिन भुगतान नहीं करे. ऐसे में नगर निगम एक बार फिर इन लोगों को नोटिस जारी करेगा. निगम का कहना है कि दूसरे नोटिस के बाद भी जो लोग इस सेवा से नहीं जुड़ेंगे, उनके बिजली-पानी के कनेक्शन काट दिए जाएंगे.

नगर निगम महापौर कुसुम सदरेट ने बताया कि जो कूड़ा नहीं दे रहे हैं, उनको 15 दिन के भीतर सेवा से जुड़ने को कहा गया है. अगर फिर भी वो इस सेवा से नहीं जुड़ते हैं, तो उनके बिजली पानी के कनेक्शन काट दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि शहर को स्वच्छ बनाने के लिए निगम ने अभियान भी चलाया है, बावजूद इसके कई लोग खुले में पहाड़ियों पर कूड़ा फेंक रहे हैं.

डोर टू डोर गारवेज सेवा से न जुड़ने वालों पर चलेगा MC का डंडा

शिमला की कई छोटी-बड़ी पहाड़ियों पर कूड़े के ढेर नजर आते हैं, जिससे स्वच्छता सर्वेक्षण में शिमला हर साल पिछड़ जाता है और देश के टॉप 100 शहरों में शिमला अपना स्थान नहीं बना पा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details