शिमला: राजधानी में नगर निगम द्वारा शुरू की गई डोर टू डोर गारवेज सेवा से न जुड़ने वाले लोगों के घरों के पानी और बिजली के कनेक्शन काटे जाएंगे. नगर निगम ने शिमलावासियों को इस सेवा से जुड़ने के लिए 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है.
बता दें कि शहर में करीब 500 घर ऐसे हैं, जो नोटिस जारी होने के बावजूद कूड़ा नहीं दे रहे हैं और खुले में ही कूड़ा फेंक रहे हैं. वहीं, कई लोग ऐसे भी हैं जो डोर टू डोर सेवा तो ले रहे हैं, लेकिन भुगतान नहीं करे. ऐसे में नगर निगम एक बार फिर इन लोगों को नोटिस जारी करेगा. निगम का कहना है कि दूसरे नोटिस के बाद भी जो लोग इस सेवा से नहीं जुड़ेंगे, उनके बिजली-पानी के कनेक्शन काट दिए जाएंगे.