शिमला: एमसी के स्वास्थ्य विभाग कार्यालय में एक कर्मचारी की मौत का मामला सामने आया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिससे मौत के कारणों का पता चलेगा.
शिमला में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी की मौत, मामला दर्ज - himachal news
स्वास्थ्य विभाग कार्यालय में एक कर्मचारी की मौत का मामला सामने आया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिससे मौत के कारणों का पता चलेगा.
पुलिस स्टेशन
जानकारी के अनुसार, राम सिंह उम्र 49 साल अपने रूम से रिश्तेदार के घर जा रहा था तभी अचानक पैर फिसलने से उसके सर में चोट आई. राम सिंह को घायल अवस्था में शनिवार रात को आईजीएमसी लाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतक एमसी हेल्थ ब्रांच में क्लास-4 कर्मचारी था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.