हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

स्वच्छता रैंकिंग पर MC शिमला संतुष्ट, बर्फ के कारण नहीं मिल पाई टॉप-20 में जगह: मेयर - स्वच्छता रैंकिंग

शिमला नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल ने रैंकिंग में सुधार पर अधिकारियों और सफाई कर्मियों को बधाई दी है. महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि सफाई व्यवस्था में शिमला शहर ने काफी सुधार किया है. इसके चलते शिमला को 65वां स्थान मिला है. स्वच्छता रैंकिंग के लिए नगर निगम के अधिकारियों और खास कर सफाई कर्मियों ने काफी मेहनत की थी.

Satya Kaundal
सत्या कौंडल

By

Published : Aug 21, 2020, 5:07 PM IST

शिमला: स्वच्छता सर्वेक्षण में इस बार शिमला शहर की रैंकिंग में काफी सुधार हुआ है. शिमला शहर 128वें स्थान से सीधे 65वें स्थान पर पहुंच गया है. रैंकिंग में सुधार से शिमला नगर निगम संतुष्ट है. नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल ने रैंकिंग में सुधार पर अधिकारियों और सफाई कर्मियों को बधाई दी है.

महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि सफाई व्यवस्था में शिमला शहर ने काफी सुधार किया है. इसके चलते शिमला को 65वां स्थान मिला है. स्वच्छता रैंकिंग के लिए नगर निगम के अधिकारियों और खास कर सफाई कर्मियों ने काफी मेहनत की थी. इसके लिए शहर को साफ सुथरा रखा जा रहा है.

वीडियो

सत्या कौंडल ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण जनवरी फरवरी में आयोजित किया गया था. उस दौरान शिमला में बर्फ गिरी हुई थी. इसके चलते सर्वेक्षण में शिमला थोड़ा पिछड़ गया, लेकिन विपरीत परिस्थितियों में भी शिमला शहर 128वें स्थान से 65वें स्थान पर आ गया है. इसके लिए नगर निगम के सफाई कर्मियों के साथ ही शहर की जनता बधाई की पात्र है.

नगर निगम की महापौर ने कहा कि लोगों ने इस दौरान काफी सहयोग दिया है. उन्होंने कहा कि अगले सर्वेक्षण के लिए अभी से तैयारी की जाएगी और टॉप-20 में शिमला शहर को लाने का प्रयास किया जाएगा. बता दें कि केंद्र सरकार हर साल स्वच्छता को लेकर प्रमुख शहरों का सर्वेक्षण करवाती है. इसमें कूड़ा प्रबंधन सहित सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने के बाद शहरों को रैंकिंग दी जाती है.

ये भी पढ़ें:स्वच्छता सर्वेक्षण में शिमला ने लगाई लंबी छलांग, मिला 65वां स्थान

ABOUT THE AUTHOR

...view details