शिमला: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संदेश को लेकर ऐतिहासिक रिज मैदान पर शिमला रन मैराथन आयोजित की गई. मैराथन में प्रदेश के अलावा बाहरी राज्यों के एथलीट्स ने भी हिस्सा लिया.
मैराथन अलग-अलग आयु वर्गों में आयोजित की गई, जिसमें छह और आठ किलोमीटर की दौड़ में दो वर्गों में बीस से ज्यादा और बीस साल से कम आयु के धावकों ने हिस्सा लिया. शिमला रन के नाम से आयोजित हुए इस दौड़ का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग और युवा सेवाएं एवं खेल विभाग ने किया.
शिमला रन में दौड़े कई प्रतिभागी दौड़ के लिए तय किए गए रूट में आठ किलोमीटर की दौड़ को महिला एवं बाल विकास विभाग के निदेशक राजेश शर्मा ने रिज मैदान से फ्लैग ऑफ किया. ये दौड़ समरहिल से वापस रिज मैदान पर खत्म हुई. दौड़ में विजेताओं को सवा लाख रुपये के नकद पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिए गए.
शिमला रन में दौड़े कई प्रतिभागी शिमला रन के अलावा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रदेश भर में सक्रिय महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनी भी ऐतिहासिक रिज मैदान पर लगाई गई. महिलाओं और किशोरियों के लिए खेल स्पर्धाओं के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिसमें महिलाओं ने भाग लिया.