दिल्ली:केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा है कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. इसे लेकर उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पत्र लिखा था लेकिन कांग्रेस नेता उनपर ही सवाल उठा रहे हैं.
हिमाचल के मुख्यमंत्री हुए कोरोना पॉजिटिव- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि हिमाचल के मुख्यमंत्री भी भारत जोड़ो यात्रा में गए थे और उसके बाद उन्हें कोवड पॉजिटिव पाया गया. गौरतलब है कि हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू 14 दिसंबर को दिल्ली पहुंचे थे और 15 दिसंबर को जयपुर पहुंचने के बाद उन्होंने 16 दिसंबर को राजस्थान के दौसा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शिरकत की थी. इस दौरान उनके साथ हिमाचल कांग्रेस के सभी 40 विधायक और प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह भी मौजूद थी. 19 दिसंबर को सुखविंदर सुक्खू को पीएम मोदी से मुलाकात करनी थी लेकिन पीएम से मुलाकात से पहले करवाए गए कोविड-19 टेस्ट में वो पॉजिटिव पाए गए. फिलहाल वो दिल्ली के हिमाचल भवन में क्वारंटीन हैं. मनसुख मंडाविया का कहना है कि भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के कारण सुक्खू कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. (CM Sukhu Tested Positive After Attending Bharat Jodo Yatra)
स्वास्थ्य मंत्री ने राहुल गांधी और गहलोत को लिखी थी चिट्ठी- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि राजस्थान के 3 सांसदो ने मुझे पत्र लिखा था कि भारत जोड़ो यात्रा में पहुंचे कई लोगों को कोविड पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद मैंने स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों और एक्सपर्ट से बात की. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मैंने भारत जोड़ो यात्रा के संबंध में राहुल गांधी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को चिट्ठी लिखी थी और भारत जोड़ो यात्रा में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें. लेकिन कांग्रेस नेता मुझपर ही सवाल उठा रहे हैं. (Mansukh Mandaviya on Himachal CM) (Mansukh Mandaviya on CM of Himachal)