हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रोहड़ू में व्यक्ति की हत्या, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस - व्यक्ति का मर्डर

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि शराब पीने का बाद मजदूरों में कुछ कहासुनी हो गई.

man killed in rohru shimla

By

Published : Jul 18, 2019, 9:48 PM IST

शिमला: जिले के उपमंडल रोहड़ू में एक व्यक्ति ही हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को रोहड़ू में बिट्टू लाला के यहां सेब की पेटी अनलोड करने के बाद मजदूरों में किसी बाद को लेकर विवाद हुआ था. बताया जा रहा है कि मजदूरों काम खत्म होने के बाद शराब पी. और रात करीब 11 बजे इंदर बहादूर, सुरेश और रमेश ढारे के पीछे सो गए. दीपक और इंदर बहादुर के ढारे से आवाजें आई तो सुरेश उनके ढारे में गया. इस पर दोनों सुरेश के साथ मारपीट करने लगे और लोहे की रोड़ से उस पर हमला बोल दिया.


बीच बचाव करने जब रमेश मौके पर पहुंचा तो दीपक और इंदर ने उस के साथ भी मारपीट की. गुरुवार सुबह सुरेश जमीन पर खून से लथपथ और बेसुध हालत में मिला. हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई.


रमेश द्वारा पुलिस को दिए गए बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. एसपी ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details