हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जयराम मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल, जानें किसे मिले कौन सा मंत्रालय - Energy Minister Sukhram Chaudhary

हिमाचल कैबिनेट में बड़ा फेरबदल हुआ है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंत्रिमंडल विस्‍तार के बाद मंत्रियों को नए विभागों को बांट दिया है. तीन नए मंत्रियों को शपथ लेने के बाद शुक्रवार देर रात मंत्रालय बांटे गए.

major reshuffle in himachl cabinet
major reshuffle in himachl cabinet

By

Published : Jul 31, 2020, 11:06 PM IST

Updated : Aug 1, 2020, 10:12 AM IST

शिमला: जयराम कैबिनेट में बड़ा फेरबदल हुआ है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंत्रिमंडल विस्‍तार के बाद मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया है. तीन नए मंत्रियों को शपथ लेने के बाद शुक्रवार देर रात मंत्रालय बांटे गए.

मंत्रिमंडल में मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर को छोड़कर लगभग सभी मंत्रियों को के मंत्रालय बदले गए हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सामान्य प्रशासन, वित्त, गृह, योजना, कार्मिक, लोक निर्माण विभाग, आबकारी विभाग, पर्यटन विभाग और बाकी सभी विभाग जो अन्य किसी मंत्री को नहीं दिए गए संभालेंगे.

जयराम मंत्रिमंडल में फेरबदल.

नए कैबिनेट मंत्रियों को भी बड़ी जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. सिरमौर से मंत्री बने सुखराम चौधरी को ऊर्जा मंत्रालय देखेंगे. राकेश पठानिया को वन और युवा सेवाएं एवं खेल, राजेंद्र गर्ग को खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग दिया गया है.

  • महेंद्र ठाकुर को जल शक्ति, बागवानी, राजस्व और सैनिक कल्याण
  • गोविंद सिंह ठाकुर को अब शिक्षा विभाग
  • सुरेश भारद्वाज को शहरी विकास विभाग, कानून और संसदीय मामले, सहकारिता विभाग
  • सरवीण चौधरी को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
  • रामलाल मारकंडा को तकनीकी शिक्षा, जनजातीय मामले और आईटी
  • वीरेंद्र कंवर को पंचायती राज, ग्रामीण विकास, कृषि, पशुपालन और मत्स्य पालन
  • बिक्रम ठाकुर को उद्योग, परिवहन और श्रम व रोजगार विभाग
  • डॉ. राजीव सैजल को स्वास्थ्य विभाग दिया गया है.
Last Updated : Aug 1, 2020, 10:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details