हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल के चारों लोस क्षेत्रों में होगा 'मैं भी चौकीदार अभियान', अनिल शर्मा के कार्यक्रमों में आने पर सस्पेंस - मैं भी चौकीदार

31 मार्च को देश के 500 स्थानों पर मैं भी चौकीदार अभियान शुरू किया जाएगा, जिसे प्रधानमंत्री मोदी पांच बजे शुरू करेंगे. हिमाचल के चारों लोकसभा क्षेत्रों में ये अभियान शुरू होगा.

जानकारी देते चंद्रमोहन ठाकुर, भाजपा प्रदेश महामंत्री

By

Published : Mar 26, 2019, 7:41 PM IST

शिमलाः 31 मार्च को देश के 500 स्थानों पर भाजपा 'मैं भी चौकीदार अभियान' शुरू करने जा रही है. हिमाचल में भी चारों लोकसभा क्षेत्रों में ये अभियान चलाया जाएगा. इन कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए भाजपा के प्रदेश महामंत्री चंद्रमोहन ने कांग्रेस पार्टी पर भी जमकर हमला बोला.

चंद्रमोहन ठाकुर, भाजपा प्रदेश महामंत्री

चन्द्र मोहन ने कहा कि झूठ के कपाल पर सत्य का प्रहार हूं, मैं भी चौकीदार हूं, मैं भी चौकीदार हूं. हिमाचल में भी उन्होंने कहा कि भाजपा इस नारे के साथ चुनावी मैदान में उतर चुकी है. 2014 में जब मोदी ने चाय वाले का नारा दिया तो उस वक्त भी विपक्षी पार्टियों ने इसका मजाक उड़ाया था, लेकिन भाजपा ने मोदी के नेतृत्व में ऐतिहासिक जीत हासिल की. चंद्रमोहन ने कहा कि अब मैं भी चौकीदार हूं, का नारा दिया गया है, जो कि भाजपा का कार्यक्रम नहीं है बल्कि जन अभियान बन गया है. पीएम ने देश के संसाधनों की चौकीदारी की है. इस पर वो लोग सवाल उठा रहे हैं, जिन्होंने 70 साल तक देश को लूटा.

जानकारी देते चंद्रमोहन ठाकुर, भाजपा प्रदेश महामंत्री

चन्द्र मोहन ठाकुर ने बताया कि 31 मार्च को देश के 500 स्थानों पर मैं भी चौकीदार अभियान शुरू किया जाएगा, जिसे प्रधानमंत्री मोदी पांच बजे शुरू करेंगे. हिमाचल के चारों लोकसभा क्षेत्रों में ये अभियान शुरू होगा. शिमला लोकसभा का कार्यक्रम सिरमौर के पांवटा में होगा. जिसमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित प्रत्याशी सुरेश कश्यप व अन्यशिमला लोकसभा के नेता मौजूद रहेंगे.

हमीरपुर संसदीय क्षेत्र का कार्यक्रमकुटलैहड़ बंगाणा में होगा. जहां पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती व पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल सहित अनुराग ठाकुर मौजूद रहेंगे.कांगड़ा लोकसभा सीट का आयोजन धर्मशाला में होगा. जहां पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार व उम्मीदवार किशन कपूर मौजूद रहेंगे, जबकि मंडी संसदीय क्षेत्र का अभियान जाहु में होगा, जहां आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर और प्रत्याशी रामस्वरूप मौजूद रहेंगे.

वहीं, पंडित सुखराम सहित पोते आश्रय के कांग्रेस में शामिल होने के बाद अनिल शर्मा पर पर सस्पेंस बरकरार है कि क्या वो भी बीजेपी से किनारा कर लेंगे या नहीं. भाजपा के प्रदेश महामंत्री चंद्रमोहन का कहना है कि जब तक वो पार्टी में हैं, तब तक उनको पार्टी के कार्यक्रमों में आना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर वो पार्टी से किनारा करना चाहते हैं तो उन्हें उसी के मुताबिक निर्णय करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details