शिमलाः पूर्व मंत्री महेंद्र नाथ सोफत की फिर से बीजेपी में वापसी हो गई है. शनिवार को पूर्व मंत्री महेंद्र नाथ सोफत ने पीटरहॉफ में सीएम जयराम ठाकुर की मौजूदगी में फिर से भाजपा का दामन थाम लिया है. इस अवसर पर पीटरहॉफ में भाजपा के लोकसभा चुनाव प्रभारी तीरथ सिंह रावत भी उनके साथ मौजूद रहे.
पूर्व मंत्री महेंद्र नाथ सोफत ने फिर थामा भाजपा का दामन, CM जयराम की मौजूदगी में हुए पार्टी में शामिल - जयराम ठाकुर
पूर्व मंत्री महेंद्र नाथ सोफत 2012 में हिमाचल लोकहित पार्टी में शामिल हुए थे, जिसके बाद उन्होंने हिलोपा छोड़ी और कुछ अन्य दलों के संपर्क में रहे. सोफत ने 1998 में सोलन से विधानसभा चुनाव हारा था, लेकिन विजयी कांग्रेस उम्मीदवार मोहिनी के खिलाफ कोर्ट चले गए थे.
पूर्व मंत्री महेंद्र नाथ सोफत 2012 में हिमाचल लोकहित पार्टी में शामिल हुए थे, जिसके बाद उन्होंने हिलोपा छोड़ी और कुछ अन्य दलों के संपर्क में रहे. सोफत ने 1998 में सोलन से विधानसभा चुनाव हारा था, लेकिन विजयी कांग्रेस उम्मीदवार मोहिनी के खिलाफ कोर्ट चले गए थे.
महेंद्र सिंह सोफत ने 2004 में केस तो जीता, लेकिन उपचुनाव में टिकट नहीं दिया गया, जिसके बाद वो बागी हो गए. महेंद्र नाथ सोफत शांता कुमार के करीबी माने जाते हैं. वहीं अब देखना ये है कि सोफत के भाजपा में शामिल होने के बाद इसका चुनाव में भाजपा को कितना फायदा मिल सकता है.