हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रत्नागिरी में डैम टूटने से 8 लोगों की मौत, 25 लापता, 12 घर बहे - टूटने से छह लोगों की मौत

रत्नागिरी जिले में स्थित तिवारी डैम के टूटने से 6 लोगों की मौत हो गई है. खबर के मुताबिक इस हादसे के बाद से 25 लोग लापता बताए जा रहे है. मुंबई में बारिश ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है.

रत्नागिरी में डैम टूटने से 6 लोगों की मौत

By

Published : Jul 3, 2019, 10:26 AM IST

Updated : Jul 3, 2019, 1:32 PM IST

मुंबई: महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण कई लोगों की जान चली गई है. यहां रत्नागिरी तिवारी डैम के टूटने से 8 लोगों की मौत हो गई है. अभी भी 25 लोग इस हादसे के बाद से लापता है.

तिवारी डैम के टूटने के बाद स्थानीय प्रशासन, पुलिस और स्वयंसेवी मौके पर राहत बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. डैम के टूटने से 12 घर बह चुके हैं.

रत्नागिरी में डैम टूटने से 6 लोगों की मौत

इससे पहले मंगलवार को मुंबई में दीवार गिरने के कारण दर्जनों लोगों की मौत हो गई थी. अब तक महाराष्ट्र में बारिश के कारण 36 लोगों की मौत हो चुकी है. बारिश के कारण मुंबई के अधिकांश इलाकों में जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है.

मुंबई में 2005 के बाद सबसे ज्यादा मंगलवार को बारिश हुई है.

Last Updated : Jul 3, 2019, 1:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details