मुंबई: महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण कई लोगों की जान चली गई है. यहां रत्नागिरी तिवारी डैम के टूटने से 8 लोगों की मौत हो गई है. अभी भी 25 लोग इस हादसे के बाद से लापता है.
तिवारी डैम के टूटने के बाद स्थानीय प्रशासन, पुलिस और स्वयंसेवी मौके पर राहत बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. डैम के टूटने से 12 घर बह चुके हैं.