उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान शिमला:महाराष्ट्र में एनसीपी के अजित पवार सहित कुछ विधायकों के एनडीए में शामिल होने के बाद हिमाचल में भी ऑपरेशन लोटस की चर्चाएं चल रही हैं. कांग्रेस में गुटबाजी को इसकी वजह बताया जा रहा है. इस बीच उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस एकजुट है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में महाराष्ट्र जैसे हालात नहीं है. इसलिए यहां ऑपरेशन लोटस नहीं हो सकता. उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में इसे कोरी चर्चा बताया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में 40 विधायक मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं. प्रदेश कांग्रेस के विधायक पार्टी काडर के नेता है और पार्टी के प्रति समर्पित है. उन्होंने यह भी कहा कि हिमाचल के हालात महाराष्ट्र से अलग है, इसलिए यहां आपरेशन लोटस संभव नही है. उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार स्थिर है और यह पूरे पांच साल चलेगी.
बल्क ट्रक पार्क के कार्य की समीक्षा करेंगे केंद्रीय मंत्री:उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा है कि केंद्रीय केंद्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स मंत्री मनसुख मांडविया आंध्र प्रदेश के साथ-साथ हिमाचल ऊना में बनने जा रहे बल्क ड्रग पार्क के कार्य की समीक्षा करेंगे. इसके लिए वे कल तीनों राज्यों के मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. उद्योग मंत्री ने कहा कि आने वाले 2 से 3 सालों के अंतराल में ऊना के हरोली में बन रहा बल्क ट्रक पार्क काम करना शुरू कर देगा.
उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट की लागत 1950 करोड़ आंकी गई है. हालांकि इसमें 2400 करोड़ तक खर्च होने की संभावना है. पार्क पर एक हजार करोड़ केंद्र सरकार व्यय करेगी जिसमें से 325 करोड़ प्रदेश सरकार को प्राप्त हो चुका है. बाकी प्राइवेटर पार्टनरशिप के माध्यम से खर्च किया जाएगा. हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि बल्क ड्रग पार्क में 15 एमएलडी पानी की जरूरत के लिए आईपीएच विभाग के जरिए टेंडर निकाल दिए गए हैं तो वहीं बिजली सप्लाई बीबीएनबी से लेने लेकर भी सरकार काम कर रही है. इसके साथ ही पार्क की लैंड डेवलपमेंट के भी टेंडर जारी कर दिए हैं.
'कर्ज लेना मजबूरी, एक लिमिट में लेंगे कर्ज': हर्षवर्धन चौहान ने सुखविंदर कहा कि हिमाचल के आर्थिक हालात सही नहीं है. ऐसे में कर्ज लेना हमारी मजबूरी है. हिमाचल आत्म निर्भर नहीं है. हमें कर्ज लेकर अपनी कमिटमेंट पूरी करना पडता है. भाजपा ने भी कर्ज लिया है. हालांकि हम प्रदेश के विकास के लिए कर्ज लेंगे और एक लिमिट में ही कर्ज लेंगे. वहीं, विपक्ष के रोजगार देने में विफल रहे और आउटसोर्स कर्मचारियों को निकालने के आरोपों पर हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि अब तक के कार्यकाल में सरकार ने कई विभागों में भर्तियां निकाली हैं. प्रदेश सरकार ने अपने अब तक के 6 महीने के कार्यकाल के दौरान 7से 8 हज़ार भर्तियां निकाली हैं. पिछले 2 महीने में ही 6 हजार भर्तियां तो केवल शिक्षा के क्षेत्र में ही निकाली गई है. हालांकि कर्मचारी चयन आयोग के भंग होने के कारण सी क्लास की भर्तियों में देरी हो रही है, लेकिन सरकार इस दिशा में भी काम कर रही है.
ये भी पढ़ें-Maharashtra Politics: 3 महीने में पूरी पिक्चर बदल जाएगी, NCP और मजबूत होकर आएगी सामने- शरद पवार