शिमला: आईजीएमसी शिमला में जहां कोरोना संकट काल में कोरोना संक्रमण के डर से एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति से दूर भागता हुआ नजर आ रहा था. वहीं, अस्पताल में कई सालों से मरीजों की सेवा में कर रही लोक कल्याण समिति और उनके कर्मचारी कोरोना मरीज हों या अन्य जरूरतमंद आदमी सभी का सहारा बन रहे हैं.
अस्पताल में कर्मचारी दे रहे सेवाएं
लोक कल्याण समिति के 10 कर्मचारी कोरोना काल से ही मरीजों की मदद में जुटे हैं. ऐसे में अस्पताल कर्मचारियों, चिकित्सकों, नर्स और अन्य स्टाफ सहित यह भी कोरोना योद्धाओं में शामिल हैं. अस्पताल में कोरोना मरीजों के अन्य टेस्ट हों या फिर कोरोना से मौत, ये कर्मचारी पूरी सुरक्षा उपकरणों के साथ मदद करते हैं और अपनी सेवाएं दे रहे हैं. यही नहीं, यह कर्मचारी अस्पताल में आने वाले जरूरतमंद लोगों की मदद भी करते हैं और सर्दी हो या बर्फबारी जितनी संभव हो सहायता प्रदान करते हैं.