शिमला:नगर निगम की मासिक बैठक मेयर सत्या कौंडल की अध्यक्षता में हुई, बैठक में नगर निगम ने शिमला शहर में बनी घरेलू पार्किंग को स्थानीय युवाओं से चलवाने का निर्णय लिया है. इससे युवाओं को रोजगार भी मिलेगा और निगम की आय बढ़ेगी. इन युवाओं को पहले आओ, पहले पाओ स्कीम के तहत ये पार्किंग अलॉट होंगी.
घरेलू पार्किंग में एक गाड़ी को पार्क करने के लिए 800 रुपये प्रतिमाह शुल्क तय किया गया है. युवाओं को वाहन मालिकों से पैसे इकट्ठा करने होंगे. युवा पार्किंग शुल्क को इकट्ठा कर नगर निगम के पास जमा करवाएंगे. शिमला के सभी वार्डों में 30 से ज्यादा पार्किंग में 800 गाड़ियों को पार्क करने की क्षमता है.
शहर में नगर निगम ने हर वार्ड में पार्किंग बना रखी है, लेकिन इनको चलाने के लिए ठेकेदार नहीं मिल रहे थे. निगम के लाखों रुपए के निवेश के बाद पार्किंग बनाई हैं. वर्तमान में लोग यहां गाड़ियां तो पार्क कर रहे हैं, लेकिन निगम के हाथ कुछ नहीं आ रहा है. लंबे समय से निगम इससे आय अर्जित करने की लगातार कोशिश कर रहा है. चार बार इन पार्किंग की नीलामी का प्रयास भी किया गया है, लेकिन ठेकेदार आगे नहीं आए. इसके बाद अब निगम ने फैसला लिया है कि इन घरेलू पार्किंग को शहर के युवा चलाएंगे, जिससे युवाओं को भी राजगार मिलेगा.