हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विधानसभा बजट सत्र: सदन की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक स्थगित - नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री

हिमाचल विधानसभा बजट सत्र
हिमाचल विधानसभा बजट सत्र

By

Published : Mar 8, 2021, 2:11 PM IST

Updated : Mar 8, 2021, 6:53 PM IST

18:51 March 08

सदन की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक स्थगित

विधायक मुलखराज चर्चा में भाग ले रहे हैं.

  • शगुन योजना से गरीब परिवारों की बेटियों को लाभ मिलेगा. स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार ने बेहतरीन योजनाएं चलाई है इससे प्रदेश के हर वर्ग को लाभ मिला है.
  • पर्यटन के क्षेत्र में सरकार ने नई राहें नई मंजिलें के तहत विकास हुआ है.
  • बैजनाथ क्षेत्र की अधिकांश सड़कें पक्की हुई हैं. मुख्यमंत्री द्वारा पेश बजट ऐतिहासिक है. इससे वर्ग में खुशी का माहौल है.

18:49 March 08

परमजीत सिंह चर्चा में भाग ले रहे हैं.

  • अंशकालिक कर्मचारियों के मानदेय में बढ़ोतरी से गरीब लोगों को सहारा मिला है.
  • शगुन योजना से बीपीएल परिवारों को राहत मिली है. इस योजना पर सरकार एक बड़ी धनराशि खर्च कर रही है.
  • खेलों में छात्रों की डाइट राशि की बढ़ोतरी से राज्य में खेलों को बढ़ोतरी मिलेगी.
  • जल जीवन मिशन से हर घर नल पहुंचा है.
  • बजट में 200 बसें खरीदने की बात कही गई है, इससे भी प्रदेश में पुरानी बसों को रिप्लेस किया जा सकेगा.
  • पिंजौर-बद्दी-नालागढ़ फोरलेन के लिए 15 करोड़ रुपये का प्रावधान करने के लिए आभार जताया है.

18:46 March 08

अब विधायक सुंदर सिंह चर्चा में भाग ले रहे हैं.

सुंदर सिंह ने कहा कि पहली बार महिला आरक्षण राजीव गांधी द्वारा लाया गया था. उन्होंने कहा कि मुझसे पहले के वक्ताओं ने जो तथ्यहीन बातें कहीं हैं मैं उनका विरोध करता हूं.

सुंदर सिंह ने कहा कि देश की सबसे अधिक जीडीपी ग्रोथ तभी हुई जब देश में मनमोहन सिंह की सरकार थी और प्रदेश में वीरभद्र सिंह की.

प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के दामों को कम करने की कोई बात नहीं बजट में नहीं है.

अगर पंजाब और हरियाणा का किसान गेहूं की फसल नहीं उगाते तो हम हिमाचल में फल और सब्जियों को उगाने की बात भी नहीं सोचते.

किसान आंदोलन पर हिमाचल की सरकार को भी सोचना चाहिए. नहीं तो हिमाचल के बागवानों के हाल भी उसी तरह होंगे जिस तरह  बीएसएनएल की हालात है. हमारे बगीचों में अंबानी अडानी राज़ करेंगे.

कुल्लू के अस्पतालों में डॉक्टरों की भारी कमी है. मनाली अस्पताल में भी डॉक्टर नहीं है. कुल्लू को एक भी योजना इस बजट में नहीं है.

भूमि अधिग्रहण पर लोगों को गुमराह किया गया. कहा गया कि किसानों को फेक्टर-2 दिया जाएगा.

ऑउटसोर्स के लिए सरकार कोई पॉलिसी लाए. प्रदेश में महंगाई बढ़ती जा रही है.

कोरोना के कारण पर्यटन को सबसे बड़ी मार पड़ी है. इससे पहले भी जब से भाजपा सरकार आई है तब से पर्यटन में नुकसान हो रहा है. हालात ऐसे हैं कि जिस प्रकार पड़ोसी राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं हिमाचल में भी पर्यटन को और नुकसान होगा.

एफसीए क्लीयरेंस के कारण प्रदेश में भारी संख्या में सड़कों के काम बंद पड़े हैं.

कोरोना काल में मात्र वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हुई. अफसरशाही ने मुख्यमंत्री के समक्ष गलत तस्वीर पेश की धरातल पर कुछ नहीं  हुआ.

18:05 March 08

चौपाल से विधायक विधायक बलबीर वर्मा चर्चा में भाग ले रहे हैं.

  • बलबीर वर्मा ने कहा कि पूरे विश्व में कोरोना वायरस के कारण बजट में कटौती हुई है, लेकिन हिमाचल के बजट में बढ़ोतरी हुई है. यह सराहनीय है.
  • जनमंच योजना की तारीफ करते हुए बलवीर वर्मा ने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या को प्रशासन के समक्ष रख सकता है. उन्होंने कहा कि कुपवी जैसे दूर दराज के क्षेत्र में जब जनमंच लगता है तो वहां के लोगों की वर्षों की समस्या हल होती है.
  • सहारा योजना असहाय लोगों के लिए वरदान है. प्रत्येक महीने 3000 की राशि असहाय लोगों को एक उम्मीद देती है.
  • स्वावलंबन योजना के तहत युवाओं को स्वरोजगार के नए दरवाजे खुले हैं. विपक्ष के नेता बोल रहे थे कि बेरोजगारी बढ़ रही है, लेकिन यह पहली बार हुआ है एक साथ 30 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा.
  • किसान सम्मान योजना अपने आप में पहली योजना है जिसके तहत किसानों के खाते में सीधी धनराशि पहुंच रही है.
  • एंटी हेल नेट योजना के तहत 80 प्रतिशत की सब्सिडी मिलती है. यह बागवानों के लिए राहत भरी योजना है.
  • मुख्यमंत्री के बेहतर कामों के कारण ही पंचायत चुनाव में एक तरफा जीत मिली है.

17:58 March 08

किसान सम्मान निधि किसानों को समृद्ध करने में भूमिका निभा रही हैं. कांग्रेस सरकार किसानों को ट्रैक्टर पर केवल एक हज़ार रुपये दे देते थे. वर्तमान सरकार ने किसानों को हर क्षेत्र में सहायता देने की कोशिश की.

विनोद कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण एक वर्ष खराब हुआ, लेकिन ऐसी स्थिति में भी सभी योजनाएं जारी रहीं.

शगुन योजना के माध्यम से आरक्षित वर्ग के बीपीएल परिवारों को 31 हजार रुपये दिए जा रहे हैं. इस योजना के तहत 16 हजार से अधिक बहनों को लाभ मिलेगा.

जलजीवन मिशन के तहत  हिमाचल देश भर में प्रथम आया है. यह इस बात को सिद्ध करता है कि प्रदेश में योजनाएं धरातल पर उतरी हैं.

विनोद कुमार ने कहा कि एक साल में 30 हजार पदों को भरने की बात कही गई है. इससे प्रदेश में बेरोजगार युवाओं में नई उम्मीद जागी है.

17:33 March 08

सदन में बोल रहे हैं नाचन से विधायक विनोद कुमार

बजट भाषण की चर्चा के दौरान नाचन से विधायक विनोद कुमार ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने चर्चा में अपनी बात विस्तार से कही. साथ ही महिला दिवस के मौके पर विनोद कुमार ने महिला सदस्यों को बधाई दी. विनोद कुमार ने कहा कि अगर किसी सरकार ने महिला उत्थान पर कदम उठाए हैं तो वह भारतीय जनता पार्टी है.

भाजपा ने महिला उत्थान के लिए कई योजनाएं शुरू की. भाजपा की शांता कुमार सरकार ने महिलाओं को पंचायत के अंदर 35 प्रतिशत आरक्षण देने की शुरुआत की उसके बाद धूमल सरकार ने आरक्षण को बढ़ाकर 50 प्रतिशत किया.

विनोद कुमार ने कहा कि शगुन योजना भी महिलाओं के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी.

भाजपा सरकार की योजनाओं का ही परिणाम है कि लोकसभा चुनाव से लेकर पंचायत चुनाव में जीत मिली है.

17:21 March 08

मुकेश अग्निहोत्री ने मुकेश ने सरकार पर कसा तंज.

  • मुकेश अग्निहोत्री ने कहा घोषणाओं का ढेर लगाने की आदत है जयराम सरकार की. आपने अब तक 3 साल में 68 योजनाओं का एलान किया. इसकी प्रोग्रेस क्यों नहीं बताते.
  • किसान बिल की चर्चा नहीं को आपने.
  • MSP किसानों को जारी रहेगी, ये बजट में क्यों नहीं लिखा. आप किसान की रीढ़ की हड्डी तोड़ना चाहते हैं.
  • सेब की आपने बजट में चर्चा ही नहीं की.
  • इन्वेस्टर्स मीट पर भी कोई नई बात नहीं रखी गई.
  • नेशनल हाईवे कहां गए 69। ?
  • बजट में 69 NH की बात ही नहीं है.
  • मंडी में हवाईपट्टी का कुछ नहीं हुआ.
  • हवाई पट्टी और हवाई अड्डों की कोई बात नहीं. रोपवे प्रोजेक्ट सिरे नहीं चढ़े.
  • पर्यटन की भी बात नहीं है. आपने विभाग को कैंटीन चलाने में लगा दिया.
  • रेल लाइन, हवाई पट्टी, नेशनल हाइवे की बात नहीं.
  • मुकेश अग्निहोत्री ने मुकेश ने सरकार पर कसा तंज. कहा, 'बॉडी विदाउट सोल, गवर्नमेंट विदाउट कंट्रोल'
  • सीएम को चाहिए कि अपने योजना सलाहकारों से बचें.

मुकेश ने कसा तंज

'सुरमे की तरह पीसा है हालात ने हमें,

तब जाके बसे हैं लोगों की निगाहों में'

17:08 March 08

सदन में बोल रहे हैं नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री

  • शगुन योजना सभी गरीब बेटियों को क्यों नहीं?
  • 65 से 69 साल की बुजुर्ग महिलाओं को पेंशन तो इसी आयु वर्ग के पुरुषों को क्यों नहीं दे रहे पेंशन?
  • मुकेश अग्निहोत्री ने कहा जयराम सरकार युवाओं से खिलवाड़ कर रही है.
  • सीएम ने हाउस में कहा कि कोई पक्की नौकरी नहीं देंगे. सरकार ने मल्टी टास्क व पार्ट टाइम वर्कर की बात कही. इससे पक्की नौकरी कहां मिलेगी.
  • ये भर्ती स्कैम हो जाएगा. चौटाला जेल में हैं उससे सबक लीजिए.
  • आउटसोर्सकर्मी पक्के क्यों नहीं होंगे?
  • 44 फीसदी लोग जो रखे वो धर्मपुर व सिराज में रखे.
  • क्या बेरोजगार धर्मपुर व सिराज विधानसभा क्षेत्रों में ही हैं?
  • आपकी सारी रोजगार योजनाएं पिट गयी हैं.
  • महंगाई को रोकने का कोई जिक्र नहीं, पेट्रोल डीजल रसोई गैस को कीमतों के कोई जिक्र नहीं. पेट्रो पदार्थों पर वैट कम।करने की कोई बात नहीं.
  • डिपो का राशन महंगा हो गया है. अनुदान कम कर दिया आपने.

ये भी पढ़ें:सुरेश कश्यप ने की बजट की तारीफ, 2022 में किया जीत का दावा

17:00 March 08

  • मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार वादा करे कि पे कमीशन लागू हो
  • आज सरकारी कर्मचारी जयराम सरकार से नाराज है. उनकी कोई मांग पूरी नहीं हुई.
  • ओल्ड पेंशन स्कीम की कोई बात नहीं. अनुबंध कर्मियों का सेवाकाल 3 से 2 साल नहीं किया.
  • 2022 के बाद आपको GST में कोई क्षति पूर्ति नहीं मिलेगी.
  • बजट को लेकर सरकार ने क्या तैयारी की.
  • वित्त आयोग के पास क्या बात रखी आपने, इसका जिक्र क्यों नहीं है.
  • सरकार हर बात छिपा रही है. ये ठीक नहीं. सदन की परंपरा है कि यहां कुछ छिपाया न जाए. बजट ऐसा है, जैसे टेन ईयर प्लान है. गा गे गी में चले हैं आप. बजट में आपने कहा कि ये होगा, वो होगा.
  • 51 हजार करोड़ का बजट है तो गैप फंडिंग का जिक्र क्यों नहीं. आपने 3 साल में क्या वित्तीय प्रबंधन किया.
  • FRBM एक्ट में कह रहे हैं कि आप कोरोना के कारण कर्ज ले सकते हैं.
  • कर्मचारी सरकार से नाराज हैं.
  • वर्तमान सरकार ने कर्मचारियों से किया कोई वादा पूरा नहीं किया.

ये भी पढ़ें:बर्फबारी के बाद पर्यटकों के लिए फिर बंद हुई अटल टनल, वाहनों की आवाजाही पर प्रशासन ने लगाई रोक

16:36 March 08

सदन में बोल रहे हैं नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री

  • मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि ये नई स्थिति है कि आज चर्चा शुरू हुई और सीएम और स्पीकर ही नहीं हैं.
  • ज्वलन्त मुद्दों की बजट में चर्चा नहीं .
  • ये बजट काल्पनिक उड़ान वाला है.
  • कागजी घोड़े दौड़ाए जा रहे हैं.
  • सीएम ने जो पढ़ा अगर इसमें लिख देते कि 61 हजार करोड़ का कर्ज है. प्रोजेक्शन ये कहती है कि इस साल के अंत में ये 70 हजार करोड़ हो जाएगा.
  • जब सीएम का कार्यकाल खत्म होगा 85 हजार करोड़ कर्ज होगा.
  • सबसे ज्यादा कर्ज लेने वाली सरकार के तौर पर आपका नाम लिखा जाएगा.
  • कोरोना काल में खर्च नहीं हुआ, फिर 49 हजार करोड़ का बजट कहां गया.
  • ये ऐसा बजट है जिसमें रिसोर्स जनरेशन को बात नहीं है.
  • ये तब होता है जब सीएम जयराम, महेंद्र सिंह की सलाह को मानते हैं.
  • मुकेश अग्निहोत्री ने कसा तंज: इस बार बजट में लिख देते कि कितना कर्ज लेना है.
  • आर्थिक सर्वे में कहा कि नेगेटिव ग्रोथ है
  • ये बजट हिमाचल को क्रैश लैंडिंग की तरफ ले जाएगा. सरकार ने कोई होम वर्क नहीं किया. उधार को बैसाखी है और आप सपनों के सौदागर हैं.
  • आज पंजाब का बजट आया. वो पे कमीशन लागू कर रहे हैं. आपने क्यों प्रावधान नहीं किया.
  • पंजाब ने इसके लिए 9 हजार करोड़ रुपये रखा. वीरभद्र सिंह से ही सीख लेते. उन्होंने पिछली बार किया था.

16:22 March 08

बजट भाषण पर चर्चा शुरू

अब विपक्ष के सदस्य सदन में आ गए हैं. मुकेश अग्निहोत्री को बजट भाषण पर चर्चा शुरू करनी है. नेता प्रतिपक्ष को 45 मिनट का समय दिया गया. मुकेश अग्निहोत्री ने चर्चा शुरू की.

16:19 March 08

विधेयक से नाराज विपक्ष का वॉकआउट

  • विपक्ष के विरोध के बावजूद बिल पास.
  • कांग्रेस के सभी सदस्य बाहर गए, लेकिन वीरभद्र सिंह सदन में ही बैठे हैं

16:13 March 08

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज दे रहे हैं जवाब

संसदीय कार्यमंत्री और शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने जगत नेगी और राकेश सिंघा की आपत्तियों पर जवाब दिया. उन्होंने विधेयक की पृष्ठभूमि का जिक्र करते हुए आपत्तियों का जवाब दिया. उन्होंने एन्टी डिफेक्शन वाले क्लॉज पर सफाई दी. मंत्री के जवाब से संतुष्ट नहीं हैं विधायक जगत सिंह नेगी. विधेयक को सेलेक्ट कमेटी में भेजने को मांग की है.

सुरेश भरद्वाज ने कहा कि 5 मार्च को विधेयक पुरःस्थापित किया था. जसके बाद विधानसभा सचिवालय से सूचना दी गयी थी. इग्नोरेंस ऑफ लॉ इज नो एक्सक्यूज.  

नगर निगम संशोधन विधेयक पर सदन में बहसबाजी शुरू. विपक्ष का कहना है कि बिल को जल्दबाजी में लाया जा रहा है. सिंघा ने कहा कि इसे उचित कानूनी फोरम पर उठाउंगा.

15:25 March 08

कांग्रेस विधायक जगत नेगी और माकपा विधायक राकेश सिंघा ने आपत्ति जताई.

कांग्रेस विधायक जगत नेगी और माकपा विधायक राकेश सिंघा ने आपत्ति जताई. उन्होंने कहा इसे जल्दबाजी में लाया गया है. जगत नेगी ने क्रॉस वोटिंग और एन्टी डिफेक्शन वाले क्लॉज पर आपत्ति जताई. किसी विवाद पर डीसी के फैसले पर अपील नहीं की जा सकेगी.

माकपा विधायक राकेश सिंघा ने कहा कि यदि बिल को इसी स्वरूप में पास किया गया तो वे इसे हाई कोर्ट में चुनौती देंगे. माकपा विधायक ने कहा कि विधेयक को सेलेक्ट कमेटी के पास भेजा जाए.

15:13 March 08

प्रश्नकाल समाप्त, अब बजट भाषण पर होगी चर्चा

बजट भाषण पर चर्चा से पहले कुछ कागजात सभा पटल ओर रखे जा रहे हैं. मुकेश अग्निहोत्री करेंगे बजट भाषण पर चर्चा का आरम्भ. नगर निगम का बदलेगा रोस्टर, सरकार ने रखा संशोधन विधेयक.

15:11 March 08

रमेश धवाला के सवाल पर पंचायती राज मंत्री का जवाब

वीरेंद्र कंवर ने कहा कि इस साल 50 हजार और किसानों को सुभाष पालेकर खेती मॉडल से जोड़ा जाएगा. बेसहारा पशुओं की संख्या 36311 थी.  विभिन्न एनजीओ के माध्यम से 16,550 पशुओं को गौ सदनों में रखा गया. उन्होंने कहा कि सभी बेसहारा पशुओं को गौ सेंक्चुरी में पहुंचाया जाएगा. अब बहुत कम बेसहारा पशु सड़कों पर रह गए हैं.  

ये भी पढ़ें:आज पीएम मोदी से मिल सकते हैं सीएम जयराम, मंगलवार को लौटेंगे शिमला

14:55 March 08

सदन में आए पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह

कमलेश कुमारी के सवाल पर पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बताया कि एक लाख, 7 हजार 564 किसानों ने शुरू की प्राकृतिक खेती. इस साल 50 हजार और किसानों को सुभाष पालेकर खेती मॉडल से जोड़ा जाएगा.

14:45 March 08

सदन में महेंद्र सिंह ने कहा कि जुलाई 2020 के बाद भी टेंडर दिए गए हैं. मिशन के तहत हिमाचल ने देश में पहला स्थान मिला है. केंद्र ने इसके लिए इन्सेंटिव भी दिया है. केंद्र सरकार चार किश्तों में पैसा देती है. हिमाचल को सारी किश्तें मिल चुकी हैं.

महेंद्र सिंह ने धवाला को भरोसा दिलाया कि सबका काम होगा. जहां जल शक्ति मिशन से काम नहीं होगा ,वहां ADB की मदद से काम किया जाएगा,

14:00 March 08

बजट पर होगी चर्चा

हिमाचल विधानसभा में सत्ता पक्ष व विपक्ष में गतिरोध खत्म होने के बाद सोमवार को बजट पर चर्चा होगी. आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सदन में नहीं होंगे. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री बजट भाषण पर चर्चा आरम्भ करेंगे. वहीं, पंजाब सरकार ने अपने कर्मियों को छठे वेतन आयोग का तोहफा दिया है. जुलाई की पहली तारीख से छठा वेतन आयोग लागू हो जाएगा. हिमाचल भी पंजाब पैटर्न को फॉलो करता है. ऐसे में ये मामला भी हिमाचल विधानसभा में उठेगा. पंजाब पैट्रन को फॉलो करता है. मुकेश अग्निहोत्री आज सदन में इस मुद्दे को उठा सकते हैं ये मामला.

Last Updated : Mar 8, 2021, 6:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details