सुंदर सिंह ने कहा कि पहली बार महिला आरक्षण राजीव गांधी द्वारा लाया गया था. उन्होंने कहा कि मुझसे पहले के वक्ताओं ने जो तथ्यहीन बातें कहीं हैं मैं उनका विरोध करता हूं.
सुंदर सिंह ने कहा कि देश की सबसे अधिक जीडीपी ग्रोथ तभी हुई जब देश में मनमोहन सिंह की सरकार थी और प्रदेश में वीरभद्र सिंह की.
प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के दामों को कम करने की कोई बात नहीं बजट में नहीं है.
अगर पंजाब और हरियाणा का किसान गेहूं की फसल नहीं उगाते तो हम हिमाचल में फल और सब्जियों को उगाने की बात भी नहीं सोचते.
किसान आंदोलन पर हिमाचल की सरकार को भी सोचना चाहिए. नहीं तो हिमाचल के बागवानों के हाल भी उसी तरह होंगे जिस तरह बीएसएनएल की हालात है. हमारे बगीचों में अंबानी अडानी राज़ करेंगे.
कुल्लू के अस्पतालों में डॉक्टरों की भारी कमी है. मनाली अस्पताल में भी डॉक्टर नहीं है. कुल्लू को एक भी योजना इस बजट में नहीं है.
भूमि अधिग्रहण पर लोगों को गुमराह किया गया. कहा गया कि किसानों को फेक्टर-2 दिया जाएगा.
ऑउटसोर्स के लिए सरकार कोई पॉलिसी लाए. प्रदेश में महंगाई बढ़ती जा रही है.
कोरोना के कारण पर्यटन को सबसे बड़ी मार पड़ी है. इससे पहले भी जब से भाजपा सरकार आई है तब से पर्यटन में नुकसान हो रहा है. हालात ऐसे हैं कि जिस प्रकार पड़ोसी राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं हिमाचल में भी पर्यटन को और नुकसान होगा.
एफसीए क्लीयरेंस के कारण प्रदेश में भारी संख्या में सड़कों के काम बंद पड़े हैं.
कोरोना काल में मात्र वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हुई. अफसरशाही ने मुख्यमंत्री के समक्ष गलत तस्वीर पेश की धरातल पर कुछ नहीं हुआ.