हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मानसून सत्र: विधानसभा की कार्यवाही गुरुवार 11 बजे तक के लिए स्थगित - हिमाचल विधानसभा मानसून सत्र

live page of assembly session
फोटो.

By

Published : Aug 4, 2021, 11:02 AM IST

Updated : Aug 4, 2021, 4:40 PM IST

15:43 August 04

विधानसभा की कार्यवाही गुरुवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

12:04 August 04

सदन में आयुर्वेदिक अस्पताल और एकलव्य आवासीय स्कूल भवन के पर पूछे गए सवाल

चिंतपूर्णी से विधायक बलबीर सिंह ने खरयालता में आयुर्वेदिक अस्पताल में 10 बिस्तरों की अधिसूचना जारी कर दी गई है. लेकिन अभी तक नहीं बना है. इसपर जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इसका एस्टीमेट अभी नहीं आया है. जैसे ही निर्माण खर्च का एस्टीमेट विभाग के पास आ जायेगा इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

एकलव्य आवासीय स्कूल भरमौर को 2019 से ही अस्थायी रूप से गुरुकुल आवासीय भवन खनी में चलाया जा रहा है. स्कूल का अपना भवन कब तक बनाया जाएगा. तकनीकी शिक्षा मंत्री की अनुपस्थिति में  शहरी विकास मंत्री ने इसका जवाब देते हुए कहा कि जैसे ही भूमि विभग के नाम होगी वैसे ही भवन निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. 

11:54 August 04

पंचायती राज विभाग में जेई के रिक्त पदों पर सवाल

अरुण कुमार ने नगरोटा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पंचायती राज विभाग के जेई के रिक्त पदों का सवाल उठाया. साथ ही कहा कि विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई गई सूचना भी गलत है. इसपर ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि जेई के रिक्त पदों को जल्द भर दिया जाएगा. 

11:50 August 04

रमेश धवाला ने प्रश्न पूछ की घरेलू उपभोक्ताओं की संख्या कितनी है और क्या प्रदेश सरकार उपभोक्ताओं की सस्ते दामों पर बिजली उपलब्ध करवाएगी ?

जवाब में बिजली मंत्री ने कहा कि देश में सबसे सस्ती बिजली हिमाचल में मिलती है. प्रदेश में 21,51,303 घरेलू उपभोक्ता हैं. घरेलू उपभोगताओं के लिए प्रति यूनिट बिजली की दरों तथा सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही प्रति यूनिट सब्सिडी भी सबसे अधिक है.  

बैजनाथ से विधायक मुलखराज प्रेमी के प्रश्न के जवाब में मुख्यमंत्री ने बताया कि बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में पिछले साढ़े तीन साल में सड़क निर्माण में तेज़ी आई है. उन्होंने कहा कि 2021-22 की अवधि के दौरान प्रति चुनाव क्षेत्र में विधायक प्रथमिकता स्कीमों की डीपीआर को प्रेषित करने की अधिकतम सीमा 135 करोड़ रुपये हैं. उन्होंने कहा कि पिछले तीन सालों में बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के तहत विधायक प्राथमिकता योजनाओं के तहत नाबार्ड द्वारा 10 परियोजनाओं के लिए 35.14 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई हैं. 

11:32 August 04

भरमौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक जियालाल ने सदन में पूछा सवाल.

भरमौर से विधायक जियालाल ने पूछा कि सरकार पांगी में खंड विकास अधिकारी और पंचायत निरीक्षक के रिक्त पदों को कब तक भरने का विचार रखती है.  

इसका जवाब देते हुए ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि पंचायत चुनाव से पहले यह पद भर दिए जाएंगे.

11:30 August 04

सीएम ने कहा कि प्रश्नकाल को बाधित करने के लिए सत्ता पक्ष विपक्ष की कड़ी निंदा करता है.

सीएम जयराम ने कहा कि जो भी भर्तियां हुई हैं, वो नियमों के तहत पारदर्शी तरीके से हुई हैं. विपक्ष झूठा आरोप लगा रहा है और गुमराह करने की कोशिश कर रहा है. आउटसोर्स आधार पर भर्तियां करने के मामले में कांग्रेस का रिकॉर्ड सब जानते हैं. उनके कार्यकाल में आउटसोर्स कर्मियों को नियमित करने का लालच दिया गया, ये सब जानते हैं.

ये भी पढ़ें: जयंती विशेष: 'आज हम अपने अहद के खाके बनाकर छोड़ जाएंगे, देखना कल हमारे बाद इनमें कोई रंग भर ही देगा'

11:27 August 04

चिंतपूर्णी से विधायक बलबीर सिंह नागरिक अस्पताल अम्ब के नए भवन के निर्माण के लिए धनराशि मांगी.

चिंतपूर्णी से विधायक बलबीर सिंह नागरिक अस्पताल अम्ब के नए भवन के निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत करने की मांग रखी. इसके जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अभी भूमि स्थानांतरित नहीं हुई है. इसके बाद भी अस्पताल को अपग्रेड किया जा सकेगा. अस्पताल को 50 प्रतिशत कर दिया गया है, इसकी कोई सूचना नहीं है .  

11:17 August 04

सीएम अपनी बात रख रहे हैं

विपक्ष के वाकआउट पर सीएम अपनी बात रख रहे हैं. सीएम ने कहा कि विपक्ष जिम्मेदारी से भाग रहा है. कल भी नियम 67 की आड़ में कांग्रेस ने प्रश्नकाल को बाधित किया और वाकआउट कर दिया.

11:13 August 04

विपक्ष ने किया वाकआउट

आउटसोर्स भर्ती में बैक डोर एंट्री का आरोप लगाते हुए विपक्ष का वाकआउट.

11:10 August 04

शोर शराबे में प्रश्नकाल जारी

अध्यक्ष अब व्यवस्था दे रहे हैं. लेकिन, विपक्षी सुनने को तैयार नहीं. नियम 67 के तहत कांग्रेस ने जो प्रस्ताव दिया है. उस पर अध्यक्ष विपिन परमार व्यवस्था दे रहे हैं. रोजगार जुड़े सवाल का सरकार ने विस्तार से जवाब दिया है. अध्यक्ष ने कहा कि जब विस्तार से जवाब आ गया तो स्थगन प्रस्ताव का औचित्य नहीं बनता. विपक्ष संतुष्ट नहीं. शोर शराबे में अध्यक्ष ने प्रश्नकाल शुरू करने का एलान किया. कांग्रेस सदस्य शोर कर रहे हैं. शोर शराबे में प्रश्नकाल जारी. 

11:06 August 04

कांग्रेस सदस्य सीट से उठे, इंद्रदत्त लखनपाल ने आउटसोर्सिंग वाले कर्मियों का मुद्दा उठाना चाहा. सदन में शोर शराबा शुरू. अध्यक्ष विपिन परमार ने कहा कि चेयर ने बोलने की अनुमति नहीं दी, आप बैठिए. सभी कांग्रेस सदस्य अपनी सीटों पर खड़े हो गए. मुकेश अग्निहोत्री का आरोप की चोर दरवाजे से भर्ती हो रही है. सरकार श्वेत पत्र जारी किया जाए कि आउटसोर्स पर भर्तियां किस तरीके से हुई.

10:17 August 04

सदन की तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू

शिमला: हिमाचल विधानसभा में चल रहे मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है. सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही जारी है. मानसून सत्र का दूसरा दिन शोर-शराबे और नारेबाजी के साथ शुरू हुआ. विपक्ष ने मंडी सांसद रामस्वरूप शर्मा की मौत की सीबीआई से जांच कराने की मांग की. इसके अलावा हिमाचल में युवाओं को रोजगार और सीएम को 15 अगस्त के दिन तिरंगा ना फहराने को लेकर मिली धमकी पर भी सदन में चर्चा हुई.

Last Updated : Aug 4, 2021, 4:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details