शिमलाः जनजातीय जिला किन्नौर में ग्लेशियर का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. किन्नौर के पूह खंड के तहत रिस्पा गांव के समीप नाले में सोमावर करीब शाम 4 बजे ग्लेशियर आया है, जिससे लोगों में भगदड़ मच गई.
हवा के कारण बर्फ लोगों के घरों में बहुत अधिक गिरी. हालांकि इससे कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन कई सेब के पेड़ों को काफी नुकसान पहुंचा है. वहीं अब भी ग्लेशियर गिरने का खतरा बना हुआ है. रिस्पा निवासी जीत राम नेगी ने कहा कि सोमवार को 4 बजे के करीब ऊपरी पहाड़ी से बर्फ की सफेद दूल उड़ती दिखी. जैसे ही सफेद धूल दिखी तो गांववासियों ने शोर किया. जब ग्लेशियर निचली तरफ आया तो बहुत भयंकर रूप धारण करचुका था.