हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर में नहीं थम रहा ग्लेशियर गिरने का सिलसिला, रोंगटे खड़े कर देगा 1 मिनट का ये VIDEO - पूह

जनजातीय जिला किन्नौर में ग्लेशियर का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. किन्नौर के पूह खंड के तहत रिस्पा गांव के समीप नाले में सोमावर करीब शाम 4 बजे ग्लेशियर आया है, जिससे लोगों में भगदड़ मच गई.

किन्नौर में गिरा ग्लेशियर

By

Published : Mar 4, 2019, 11:14 PM IST

शिमलाः जनजातीय जिला किन्नौर में ग्लेशियर का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. किन्नौर के पूह खंड के तहत रिस्पा गांव के समीप नाले में सोमावर करीब शाम 4 बजे ग्लेशियर आया है, जिससे लोगों में भगदड़ मच गई.

किन्नौर में गिरा ग्लेशियर

हवा के कारण बर्फ लोगों के घरों में बहुत अधिक गिरी. हालांकि इससे कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन कई सेब के पेड़ों को काफी नुकसान पहुंचा है. वहीं अब भी ग्लेशियर गिरने का खतरा बना हुआ है. रिस्पा निवासी जीत राम नेगी ने कहा कि सोमवार को 4 बजे के करीब ऊपरी पहाड़ी से बर्फ की सफेद दूल उड़ती दिखी. जैसे ही सफेद धूल दिखी तो गांववासियों ने शोर किया. जब ग्लेशियर निचली तरफ आया तो बहुत भयंकर रूप धारण करचुका था.

किन्नौर में गिरा ग्लेशियर

नाले के आसपास बगीचों में एवलांच के हवाओं से सेब के बगीचों को भी नुकसान हुआ है. एवलांच की हवाएं और सफेद बर्फ की धूल रिब्बा गांव के मध्य तक पहुंचा, जिससे लोगों में अफरा तफरी मच गई. अभी सेब के बागीचों में नुकसान का पता नहीं चला है.

प्रेम नेगी ने बताया कि मंगलवार सुबह मौके पर जाकर बागीचों के नुकसान के बारे में पता चलेगा. फिलहाल जानमाल के नुकसान का कुछ पता नहीं चल पाया है. वहीं नाले के आसपास जाना खतरे से खाली नहीं है. पूरा गांव बर्फ की ठंडक में ढूब गया है, अभी भी लोगों में खतरा बना हुआ है. इस नाले में ग्लेशियर पिछले 15 दिन पहले भी आया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details