शिमला:राजधानी शिमला में संजौली हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में इन दिनों तेंदुए की दहशत से लोग डर हुए हैं. तेंदुआ रात को कॉलोनी में कई दिनों से पहुंच रहा है. रविवार सुबह भी तेंदुआ एक घर में जाते हुए सीसीटीवी में कैद हुआ.
बताया जा रहा है कि संजौली हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में तेंदुआ कुत्तों के शिकार के लिए पहुंच रहा है. कॉलोनी में पालतु कुत्तों के अलावा काफी संख्या में आवारा कुत्ते भी हैं. इन कुत्तों की तलाश में तेंदुआ वहां आ रहा है. तेंदुए की वजह से लोगों ने शाम को घर से निकलना बंद कर दिया है.
पूरे इलाके में कई जगह तेंदुआ देखा गया है. इससे देर रात काम से घर लौटने वाले लोगों का घर पहुंचना मुश्किल हो रहा है. वहीं अब लोगों ने तेंदुए को पकड़ने के लिए सीएम हेल्पलाइन में गुहार लगाई है.
हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल ठाकुर ने कहा कि तेंदुए की दहशत पूरे इलाके में है. पिछले कई दिनों से यहां तेंदुआ घूम रहा है. वन विभाग ने पिजरा तो लगाया है लेकिन उसमे उसके खाने के लिए कुछ नही रखा गया है ऐसे में कैसे ये तेंदुआ उसमे कैद होगा। उन्होंने कहा कि इसे लेकर सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत की है, ताकि इस तेंदुए को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके.
ये भी पढ़ें: शिमला में 40 आवारा कुत्तों को किया अडॉप्ट, बेजुबानों के लिए बनाए जाएंगे शेड