शिमला: हिमाचल प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन जारी है. प्रदेश में अभी 45 साल के ऊपर के लोगों को टीका लगाया जा रहा है. वहीं, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने भी इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज ली. इस मौके पर उनकी पत्नी भी साथ थीं.
मुकेश अग्निहोत्री की लोगों से अपील
मुकेश अग्निहोत्री ने लोगों से टीकाकरण कार्यक्रम में भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया. 1 मई से 18 साल से अधिक वाले सब के लिए टीकाकरण शुरू हो रहा है. लोगों को टिका लगाने के लिए आगे आना चाहिए. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज शिमला में अब तक दो हजार से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज दाखिल हो चुके हैं. इनमें अबतक 352 लोगों की मौत हो चुकी है.
अस्पताल पहुंचाने में देरी घातक साबित हो रही: मुकेश अग्निहोत्री
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि संक्रमितों को मेडिकल कॉलेज के रेफर करने में देरी से भी परेशानी बढ़ रही है. सांस लेने में दिक्कत के चलते रोगी को घर से अस्पताल पहुंचाने में अनावश्यक देरी घातक साबित हो रही है.