हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ICDEOL छात्रों के लिए HPU ने तय की परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन - हिमाचल

इस तय तिथि तक छात्रों को ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. एचपीयू की ओर से इक्डोल के यूजी, पीजी और डिप्लोमा कोर्सेज के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 20 मार्च तय है.

फाइल फोटो

By

Published : Mar 14, 2019, 8:52 PM IST

शिमलाः हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय दूरवर्ती एवं मुक्त शिक्षा अध्ययन केंद्र के छात्रों के लिए एचपीयू ने परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि तय कर दी है. एचपीयू की ओर से इक्डोल के यूजी, पीजी और डिप्लोमा कोर्सेज के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 20 मार्च तय है.

फाइल फोटो

इस तय तिथि तक छात्रों को ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. इक्डोल के निदेशक प्रो. कुलवंत पठानिया ने बताया कि सभी विषयों से जुड़े छात्रों को परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन ही भरना होगा. इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल को खोल दिया गया है. एचपीयू की वेबसाइट पर जा कर छात्र इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

बता दें कि एचपीयू ने इक्डोल में पीजी सहित डिप्लोमा कोर्सेज की पहले समेस्टर की परीक्षाओं की तिथियां तय कर डेट शीट भी जारी कर दी है. अभी तक यूजी की परीक्षाओं की डेट तय नहीं कि गई है. यूजी की परीक्षाएं इक्डोल के छात्रों की रेगुलर छात्र जो प्रदेश के कॉलेजों में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, के परीक्षाओं के साथ ही होंगी.

ऐसे में एचपीयू ने अभी उन परीक्षाओं की तिथि तय ही नहीं की है, लेकिन पीजी के लिए परीक्षाओं की तिथि तय कर दी गयी है. अंतरराष्ट्रीय दूरवर्ती एवं मुक्त शिक्षा अध्ययन केंद्र के पीजी फर्स्ट समेस्टर की परीक्षाएं 25 मार्च से एचपीयू शुरू करेगा. एचपीयू ने परीक्षाओं की डेटशीट भी जारी कर दी है.

इक्डोल में पीजी की प्रवेश प्रक्रिया फरवरी में ही पूरी हुई है. अब एचपीयू इन छात्रों की परीक्षाएं भी करवा रहा है. इक्डोल ने छात्रों की पीजी कोर्सेज की एक सप्ताह की पीसीपी भी शुरू कर दी है ताकि छात्र परीक्षाओं से पहले कोर्स से जुड़ी जानकारी जुटा पाए. साथ ही साथ छात्रों को स्टडी मटीरियल भी उपलब्ध करवाया जा रहा है.

एचपीयू की ओर से जारी की डेटशीट में एमए, एमबीए, एमसीए, पीजीडीसीए, डिप्लोमा इन पर्सनल मैनेजमेंट एंड लेबर वेलफेयर, एमए म्यूजिक, पीजी डिप्लोमा इन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, डिप्लोमा इन टूरिज्म, एमकॉम, एमए, एमएससी मैथेमेटिक्स, एमए सोशियोलॉजी, एमए संस्कृत, एमए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, एमए राजनीतिक विज्ञान, एमए हिस्ट्री, एमए हिन्दी, एमए इंग्लिश ओर एमए इकोनॉमिक्स की पहले समेस्टर की परीक्षा की तिथियां जारी की है.

बता दें कि एचपीयू इक्डोल में छात्रों को पीजी में प्रवेश जुलाई माह में नहीं, बल्कि फरवरी में दिया गया है. ऐसे में एचपीयू रेगुलर छात्रों की पीजी के पहले समेस्टर की परीक्षाएं नवंबर माह में करवा चुका है, लेकिन इक्डोल के पीजी के पहले समेस्टर की परीक्षाएं अब मार्च में करवाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details