शिमला: बरसात के शुरू होते ही राजधानी शिमला में लैंडस्लाइड का सिलसिला शुरू हो गया है. शिमला के रिपन अस्पताल के पास शुक्रवार रात को भारी बारिश होने से डंगा गिरने से तीन भवनों को खतरा पैदा हो गया है.
भारी बारिश से रिपन अस्पताल के पास गिरा डंगा, 3 भवनों को खतरा - हिमाचल न्यूज
राजधानी शिमला में लैंडस्लाइड का सिलसिला शुरू हो गया है. शिमला के रिपन अस्पताल के पास शुक्रवार रात को भारी बारिश होने से डंगा गिरने से तीन भवनों को खतरा पैदा हो गया है.
जानकारी के अनुसार, शिमला में बीती रात जमकर बारिश हुई. रिपन अस्पताल के पास भवन निर्माण का काम चल रहा था. रात को हुई बारिश के चलते भवन के सामने वाला हिसा धंस गया, जिससे अस्पताल जाने वाला रास्ता भी बंद हो गया है.
लोगों को घूम कर अस्पताल जाना पढ़ रहा है. वहीं, लैंडस्लाइड होने से तीन भवनों को खतरा पैदा हो गया है. लोगों को भवन गिरने का डर सता रहा है. शनिवार को जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार को जल्द से जल्द डंगा लगाने के निर्देश दिए हैं.