रामपुर में NH 5 पर लैंडस्लाइड रामपुर:हिमाचल में इन दिनों बारिश का दौर जारी है. बीती रात रामपुर व आसपास क्षेत्र में लगातार हुई भारी बारिश से राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर लैंडस्लाइड होने और बाढ़ आने से वाहनों की आवाजाही ब्रोनी खड्ड के पास पूरी तरह से बाधित है. यह राष्ट्रीय राजमार्ग रामपुर से किन्नौर, लाहौल स्पीति के लिए एक मुख्य मार्ग है. इसके बंद होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, ब्रोनी खड्ड के पास लगातार भूस्खलन का खतरा बना हुआ है.
बीती रात हुई साथ भारी बारिश से ब्रोनी खड्ड में बाढ़ आ गई. जिसके कारण इस मार्ग पर लैंडस्लाइड होने से यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया. आज सुबह इसकी सूचना एनएचएआई विभाग को मिली, जिसके बाद मौके पर अधिकारियों को रवाना किया गया. मौके पर भारी नुकसान हुआ है. एनएचआई कर्मचारियों ने सड़क को बहाल करने का कार्य शुरू कर दिया है. एनएचएआई का कहना है कि मार्ग को जल्द ही वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया जाएगा. वही, इस रोड पर कई वाहन फंस हुए हैं. किन्नौर व रामपुर की ओर से वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई है.
रामपुर में NH 5 पर लैंडस्लाइड राष्ट्रीय राजमार्ग 5 के अधिशासी अभियंता केएल सुमन ने बताया सड़क को बहाल करने का कार्य टीम ने शुरू कर दिया है. यहां पर भारी भूस्खलन होने और बाढ़ आने के कारण सड़क को नुकसान हुआ है. सड़क बहाल करने के लिए यहां पर मशीनें लगाई गई है. मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए जल्द बहाल कर दिया जाएगा. प्रशासन की टीम भी मौके पर जायजा लेने के लिए पहुंच चुकी है. मार्ग आज शाम तक बहाल होने की संभावना है.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश के ऊपरी क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश से इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं. लोक निर्माण विभाग लगातार सड़कों को बहाल करने का कार्य कर रहा है, लेकिन बहाल करने के बाद फिर से बारिश होने से सड़क मार्ग बाधित हो रहे हैं. जिससे सड़कों को पूरी तरह से बहाल करना लोक निर्माण विभाग के लिए भी चुनौती बना हुआ है. वहीं एक तरफ ऊपरी क्षेत्र में सेब का सीजन भी अब शुरू हो चुका है. ऐसे में बागवान भी काफी परेशान हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें:Cloud Burst In Kinnaur: किन्नौर में बादल फटा, नदी नालों में आया उफान, मलबे में फंसी कई गाड़ियां