रामपुर: खनेरी के एमजीएमएससी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन बंद होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व अस्पताल में मरीजों के लिए अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरू की गई थी, लेकिन मौजूदा समय में मरीजों को इसकी सुविधा नहीं मिल पा रही है. खनेरी अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट के पद खाली होने से मरीजों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है. गर्भवती महिलाओं को भी मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है. आम जनता को अल्ट्रासाउंड के लिए निजी क्लीनिक में भारी-भरकम रकम चुकानी पड़ रही है.
वहीं, खनेरी अस्पताल में सुविधाओं के अभाव को लेकर आम आदमी पार्टी के रामपुर अध्यक्ष हरीश खौश ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि लंबे अरसे से खनेरी में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी है. कभी डॉक्टर्स बदल दिए जाते हैं या तबादले कर दिए जाते हैं. उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द समस्या के समाधान की मांग की है. आम आदमी पार्टी का कहना है अस्पताल रोड की हालत बेहद खराब है, जिसे पक्का किया जाना जरूरी है.