रामपुर:अखिल भारतीय भवन एवं सड़क निर्माण फेडरेशन के आह्वान पर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ निर्माण मजदूर यूनियन ब्लॉक इकाई निरमण्ड ने धरना देकर विरोध जताया. निरमण्ड के महासचिव पूर्ण ठाकुर,अध्यक्ष परस राम ने केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश सरकार की नीतियों को जन विरोधी बताया.
उन्होंने कहा है कि कोरोना महामारी के इस संकट काल को भी शासक वर्ग और सरकारें शोषण कर रही है. लॉकडाउन के कारण देश में 14 करोड़ लोग बेरोजगार हो गए. बेरोजगार हुए लोगों में सबसे ज्यादा संख्या निर्माण के क्षेत्र में काम कर रहे मजदूर की है. सरकार पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी कर रही. मजदूरों को काम नहीं मिल रहा. सरकार के गोदामों में अनाज सड़ रहा, लेकिन मजदूर को परेशान होना पड़ रहा हैं. भवन एवं सड़क निर्माण मजदूर यूनियन खण्ड इकाई सरकार से मांग करती है कि श्रम कानूनों के साथ छेड़छाड़ न किया जाए.