हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंतित कांग्रेस, राठौर बोले- सरकार उठाए उचित कदम - हिमाचल कांग्रेस

हिमाचल प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का बयान सामने आया है. कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि प्रदेश सरकार को कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करवाना चाहिए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को प्रदेश के सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठककर कोरोना पर फैसले लेने चाहिए.

Photo
फोटो

By

Published : Mar 19, 2021, 6:48 PM IST

शिमला:कांग्रेस पार्टी ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई है. पार्टी ने सरकार को कोविड नियमों का सख्ती से पालन करवाने की नसीहत दी है. कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि प्रदेश में दोबारा से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं जो चिंता का विषय है.

सख्ती से कोरोना नियमों का पालन करवाए सरकार

कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि पड़ोसी राज्यों में कोरोना के काफी ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में प्रदेश में भी मामले बढ़ सकते हैं. सरकार को इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए और कोविड नियमों का सकती से पालन करवाना चाहिए. राठौर ने कहा कि मुख्यमंत्री को प्रदेश के सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर फैसला लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार देश हित में कोई फैसला लेती है तो कांग्रेस उसका पूरा समर्थन करेगी.

वीडियो रिपोर्ट

हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में पिछले एक सप्ताह से हर रोज कोरोना के मामलों में वृद्धि हो रही है. हर रोज 100 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. बीतें दिन प्रदेश में 184 करोना के नए मामले सामने आए थे और तीन लोगों की मौत हुई थी.

ये भी पढ़े:पहेली बनी सांसद की मौत: गिरती सेहत की चिंता के बीच भी मन में थी जीने की इच्छा, तभी लगवाई कोरोना वैक्सीन

ABOUT THE AUTHOR

...view details