हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

महाराष्ट्र और हरियाणा विस चुनाव में लोगों ने BJP को दिया स्पष्ट संदेश, नहीं चलेगी जुमलेबाजी: राठौर

By

Published : Oct 24, 2019, 11:43 PM IST

हरियाणा और महाराष्ट्र में भाजपा द्वारा बहुमत के साथ सरकार बनाने का दावा करने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि दोनों राज्यों में  कांग्रेस के प्रत्याशियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है

कुलदीप राठौर

शिमला: हिमाचल में कांग्रेस दोनों सीटों पर उप-चुनाव हार गई है, लेकिन हरियाणा और महाराष्ट्र में कांग्रेस अच्छे प्रदर्शन पर खुश है. कांग्रेस का कहना है कि दोनों राज्यों ने बीजेपी को स्पष्ट संदेश दे दिया है.

वीडियो

हरियाणा में बीजेपी का 70 प्लस का दावा ध्वस्त हुआ है. हरियाणा और महाराष्ट्र में भाजपा द्वारा बहुमत के साथ सरकार बनाने का दावा करने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि दोनों राज्यों में कांग्रेस के प्रत्याशियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है और बीजेपी को कड़ी टक्कर दी है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में देश की राजनीति में बड़ा बदलाव आएगा, जिसके संकेत दोनों राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में लोगों ने दे दिए हैं.

कांग्रेस पार्टी फिर से देश में सरकार बनाएगी. राठौर ने कहा कि देश के लोग भाजपा की सच्चाई जान गए हैं और जिस तरह से देश में बेरोजगारी, महंगाई और आर्थिक मंदी से लोगों को जूझना पड़ रहा है उसको देखते हुए लग रहा है कि देश को एक दूरदर्शी और मजबूत नेतृत्व की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जुमलेबाजी और झूठ बोलने वाले प्रधानमंत्री को लोगों ने इन चुनावों को सीधा संदेश दिया है.

राठौर ने कहा कि धर्मशाला उपचुनाव में मिली हार की जांच के लिए कांग्रेस कमेटी गठित करेगी और कांग्रेस उम्मीदवार द्वारा कांग्रेस के पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा पर लगे आरोपों की जांच भी करेगी. उन्होंने कहा कि धर्मशाला में जो भितरघात के जो आरोप लगे हैं उसके लिए जांच कमेटी का गठन किया जाएगा. कांग्रेस पर्यवेक्षक मामले की रिपोर्ट बनाकर हाईकमान को सौंपेंगे. प्रदेश कांग्रेस भी अपनी जांच रिपोर्ट अलग से देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details