हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

फील्ड रिपोर्ट से पहले PCC चीफ ने वीरभद्र सिंह को दी क्लीन चिट, सुक्खू के बयान पर साधी चुप्पी - कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने फील्ड से रिपोर्ट आने से पहले ही वीरभद्र सिंह को क्लीन चिट दे दी है. राठौर ने कहा कि चुनावों में वीरभद्र सिंह ने बेहतरीन काम किया है.

kuldeep rathore

By

Published : May 25, 2019, 7:30 PM IST

शिमला: लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा की गई टिप्पणियों को लेकर उठ रहे सवालों पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर बचाव करते नजर आए. उन्होंने फील्ड से रिपोर्ट आने से पहले ही वीरभद्र सिंह को क्लीन चिट दे दी है.

कुलदीप राठौर ने कहा कि चुनाव में वीरभद्र सिंह ने बेहतरीन काम किया है. साथ ही चारों संसदीय क्षेत्रों में जाकर उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया है और उनके लिए वोट मांगे हैं. पार्टी अपनी कमियों से हारी है. कई बूथ पर कार्यकर्ता न होने की सूचना भी मिली है जिसकी रिपोर्ट उन्होंने मांगी है.

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर

वहीं, पूर्व अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू पर वीरभद्र के बयान को लेकर राठौर ने चुप्पी साध ली और कोई भी प्रतिक्रिया देने से साफ इंकार कर दिया. हालांकि कांग्रेस के पूर्व नेता विजय सिंह मनकोटिया के आरोपों पर राठौर ने कहा कि मनकोटिया कांग्रेस का सदस्य नहीं है तो उनके सवालों का जवाब देना वे मुनासिब नहीं समझते.

बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान वीरभद्र सिंह ने सुक्खू, आनंद शर्मा और पंडित सुखराम पर बयानबाजी की थी जिसका पार्टी को नुकसान भी हुआ है. वीरभद्र सिंह ने तो ऊना में राहुल की रैली में उम्मीदवार राम लाल ठाकुर का नाम तक नहीं लिया था. जिस पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि शायद वीरभद्र सिंह भूल गए.

ये भी पढ़ें- BJP संसदीय दल की बैठक के लिए चारों सांसद और सीएम पहुंचे दिल्ली

ABOUT THE AUTHOR

...view details