हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दलबदलुओं की कांग्रेस में एंट्री बैन, BJP का दामन थामने वालों को राठौर की दो टूक - virbhadra singh

बीजेपी का दामन थामने वाले मौकापरस्त कांग्रेस नेताओं को पार्टी प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने दो टूक सना दी है. राठौर ने दलबदलु नेताओं को स्वार्थी करार देते हुए ऐसे नेताओं की दोबारा कांग्रेस में एंट्री को पूरी तरह से बैन करने की बात कही है.

कुलदीप सिंह राठौर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष.

By

Published : Jul 10, 2019, 8:44 PM IST

शिमला: कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं को कांग्रेस sअध्यक्ष कुलदीप राठौर ने स्वार्थी करार दिया है. राठौर ने दलबदलु नेताओं की दोबारा कांग्रेस में एंट्री को पूरी तरह से बैन कर दिया है.

कुलदीप राठौर ने कहा कि पार्टी में जो स्वार्थी लोग थे, वो पार्टी छोड़ कर जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी छोड़ने वाले वो लोग हैं, जिन्होंने कांग्रेस की सरकार के समय सारे फायदे उठाए. कांग्रेस के सत्ता में न रहने पर अब बीजेपी में चले गए.

वीडियो.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने दल बदलने वाले नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की सत्ता में वापसी पर ऐसे लोग अगर वापिस कांग्रेस में आने की सोचेंगे तो उन्हें पार्टी में किसी भी सूरत में जगह नहीं दी जाएगी. राठौर ने कहा कि हर राजनीतिक दल में ऐसी परिस्तिथि आती है, लेकिन जो कांग्रेस की विचारधारा से जुड़ा है वो कभी भी पार्टी छोड़कर बीजेपी में नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पार्टी को मजबूत किया जा रहा है और अब पूरी पार्टी एकजुट है .

बता दें कि शिमला नगर निगम की पार्षद अर्चना धवन ने हाल ही में कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया है. अर्चना धवन पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की काफी करीबी मानी जाती थी. बुधवार को भी कांग्रेस सेवा दल के सदस्य राजेन्द्र सिंह चंदेल ने बीजेपी का दामन थामा है. बीजेपी का दावा है कि जल्द ही और पार्षद भी पार्टी में जल्द शामिल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details