हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

PCC चीफ का पीएम मोदी और सीएम पर आरोप, चुनावी मुद्दों को भटका कर बयानबाजी करते रहे - jairam thakur

हिमाचल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश की जनता से शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की है. पीसीसी चीफ ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने सिर्फ मुद्दों पर चुनाव लड़ा है. वहीं, पीएम मोदी और सूबे के मुखिया जयराम ठाकुर बयानबाजियों से चुनावी मुद्दों को भटकाते रहे.

कुलदीप सिंह राठौर, पीसीसी चीफ, हिप्र

By

Published : May 18, 2019, 7:54 PM IST

शिमला: 19 मई को होने वाले मतदान को लेकर चुनाव प्रचार थम गया है. जिसके बाद अब नेता और कार्यकर्ता डोर टू डोर प्रचार करने में जुट गए हैं. शनिवार को पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर कांग्रेस कार्यालय में कार्यालय में रहे, जहां उन्होंने लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

पढ़ें- पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा का तंज, कहा- PM मोदी करते हैं पाखंड

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने पीएम मोदी और सीएम जयराम पर निशाना साधते हुए कहा कि लोसकभा चुनाव के दौरान मोदी और जयराम ने मुद्दों से भटकाने का प्रयास किया और चुनावी मुद्दों को एक तरफ रख कर बयानबाजी ही करते रहे. राठौर ने कहा कि कांग्रेस ने ये चुनाव मुद्दों पर लड़ा है और पूरा प्रचार मुद्दों पर आधरित रखा. कांग्रेस ने घोषणा पत्र में जो वादे किए उन्हीं वादों को लेकर जनता के बीच गए.

कुलदीप सिंह राठौर, पीसीसी चीफ, हिप्र

कुलदीप राठौर ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश में कई जनसभाएं की. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोलन में ऐतिहासिक रैली की, जिसमें लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास सीमित साधन होने के बावजूद पीएम मोदी की रैली से ज्यादा लोग राहुल गांधी की रैली में शामिल होने पहुंचे.

पढ़ें- अलोटी पोलिंग स्टेशन पर तैनात होमगार्ड जवान की अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत

पीसीसी चीफ ने उम्मीद जताते हुए कहा कि इस बार प्रदेश की जनता कांग्रेस को वोट देगी और प्रदेश की चारों सीटें कांग्रेस जीतेंगी और केंद्र में इस बार कांग्रेस की सरकार बनना तय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details