रामपुर/शिमला: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए रामपुर उपमंडल की ज्यूरी पंचायत में किन्नौर कल्याण समिति ने सेनिटाइजेशन का काम किया. इस दौरान उन्होंने ज्यूरी बाजार से लेकर हर सरकारी कार्यालयों को सेनिटाइज किया. किन्नौर कल्याण समिति से वॉलिंटियर्स ने गांव और बाजार में स्वच्छता अभियान चलाते हुए हाइपोक्लोराइ़ड व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया.
इस दौरान ज्यूरी पंचायत के लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए जागरूक रहने को आग्रह किया गया. साथ ही मास्क के साथ हैंडवॉश और सेनिटाइजर का उपयोग करने को कहा गया. जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत प्रधान अशोक नेगी ने बताया कि किन्नौर कल्याण समिति ने ज्यूरी में सेनिटाइजेशन अभियान चलाया. उन्होंने बताया कि समय-समय पर समिति आगे आकर यहां के लोगों की सहायता के लिए तैयार रहती है.
इस दौरान समिति ने ज्यूरी में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर को भी सेनिटाइज किया. पंचायत प्रधान ने बताया कि यहां पर रेड जोन से आने वाले लोगों को क्वारंटाइन किया जा रहा है. प्रशासन ने इनकी सुविधा के लिए यहां पर सभी प्रकार की व्यवस्था की है. उन्होंने बताया कि यहां पर 50 के करीब बैड का इंतजाम किया गया है, लेकिन अभी तक यहां पर बाहर से आने वाले लोगों की संख्या कम है. इस दौरान समिति के साथ पुलिस के जवान , नायब तहसीलदार सहित स्थानीय लोग भी मौजूद रहे.