हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड ने कोरोनाकाल में भी लगाए 287 नए यूनिट, 9.20 करोड़ की सब्सिडी आबंटित - HIMACHAL UPDATE

हिमाचल प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बावजूद 287 नए यूनिट लगाए हैं. इसके अलावा 143 आवेदन बैंक में पैंडिग पड़े हैं.बोर्ड के उपाध्यक्ष ने कहा कि इस योजना के तहत 10.93 करोड़ रूपए सबसिडी आबंटित करने का लक्ष्य रखा था. जिसमें से अभी 9.20 करोड़ की सब्सिडी आबंटित कर दी गई है. मार्च तक यह आंकड़ा 12 करोड़ से ऊपर निकल जाएगा.

Khadi and Village Industries Board
खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड

By

Published : Feb 6, 2021, 8:56 PM IST

शिमलाःहिमाचल प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बावजूद 287 नए यूनिट लगाए हैं. इसके अलावा 143 आवेदन बैंक में पैंडिग पड़े हैं. बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गुलेरिया ने कहा कि मार्च से पहले 430 नए यूनिट स्थापित करने का लक्ष्य रखा और इसे भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.

9.20 करोड़ की सब्सिडी हुई आबंटित

बोर्ड के उपाध्यक्ष ने कहा कि इस योजना के तहत 10.93 करोड़ रूपए सबसिडी आबंटित करने का लक्ष्य रखा था. जिसमें से अभी 9.20 करोड़ की सब्सिडी आबंटित कर दी गई है. मार्च तक यह आंकड़ा 12 करोड़ से ऊपर निकल जाएगा. रोजगार की दृष्टि से खादी बोर्ड ने इस वर्ष 2912 लोगों को रोजगार देना था.

वीडियो.

2296 लोगों को मिला रोजगार

अभी तक 2296 लोगों को रोजगार दिया जा चुका है. उन्होंने कहा कि बोर्ड को 2 साल के भीतर आत्मनिर्भर बनाने की योजना है. उसको लेकर आज मैराथन बैठकों का आयोजन किया गया है. आज हुई बैठक में अगले साल के लक्ष्यों के बारे में भी आज विस्तृत चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि जिला सोलन, जिला मंडी ने 200 प्रतिशत से अधिक लक्ष्य पूर्ण कर लिया हैऔर जिला चंबा में डेढ़ सौ प्रतिशत से अधिक का लक्ष्य पूर्ण कर लिया है.

2020-21 में तय किए टारगेट को लेकर समीक्षा की गई

पुरुषोत्तम गुलेरिया ने कहा कि बैठक में बोर्ड ने 2020-21 में तय किए टारगेट को लेकर समीक्षा की गई. बोर्ड की मूल अवधारणा अपने गांव को समृद्ध बना कर देश को समृद्ध बनाना है. जिसको लेकर सभी कर्मचारी अच्छा कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस प्रकार से खादी की ब्रांडिंग पूरे विश्व में कर रहे हैं. उसका भी बड़ा लाभ मिल रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का नारा वोकल फॉर लोकल को ध्यान में रखकर भी हम कार्य कर रहे हैं और लोगों में खादी को लेकर रुझान बढ़ रहा है.

ये भी पढ़ें:करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय के छठे दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे सीएम, कुलपति ने दी जानकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details