उदयपुर: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के भाई की शादी की रस्में राजस्थान के उदयपुर में 'द लीला पैलेस' में पूरे रीति रिवाज के साथ पूरी हुईं. गुरुवार सुबह कंगना रनौत के भाई अक्षत ने रितु सांगवान के साथ सात फेरे लिए. कंगना भाई की शादी में खूब एंजॉय करती नजर आ रही हैं.
भाई की शादी की कुछ तस्वीरें कंगना ने सोशल मीडिया पर अपलोड की हैं. अपने भाई की शादी की हर एक अपडेट कंगना सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स तक पहुंचा रही हैं. गुरुवार सुबह कंगना ने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर कर नई भाभी का परिवार में स्वागत किया है.
कंगना ने ट्वीट कर लिखा, ''हमारे परिवार में आपका स्वागत है रितु''