हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कंगना रनौत का बॉलीवुड पर निशाना, ट्वीट कर शो बिजनेस को बताया जहरीला - Kangana Ranaut latest Hindi news

कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा, 'शो बिजनेस पूरी तरह जहरीला है, यह दुनिया को यकीन दिलाता है कि रोशनी और कैमरे की दुनिया किसी की जिंदगी चलाने और उसे वैकल्पिक वास्तविकता में यकीन करने देती है, उनका खुद का एक छोटा सा बुलबुला, इस आभासीपन को महसूस करने के लिए आध्यात्मिक तौर पर बहुत मजबूत होने की जरूरत है'.

kangana ranaut tweet on bollywood
फोटो.

By

Published : Sep 16, 2020, 9:25 AM IST

Updated : Sep 27, 2020, 4:52 PM IST

शिमला:कंगना रनौत जब से सोशल मीडिया पर आई हैं तब से वह लगातार हर मुद्दे पर अपनी राय दे रही हैं. हालांकि उनका सबसे ज्यादा निशाना बॉलीवुड और महाराष्ट्र सरकार रहे हैं. कंगना रनौत अभी हाल ही में ही मुंबई से अपने घर मनाली पहुंची हैं.

कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा, 'शो बिजनेस पूरी तरह जहरीला है, यह दुनिया को यकीन दिलाता है कि रोशनी और कैमरे की दुनिया किसी की जिंदगी चलाने और उसे वैकल्पिक वास्तविकता में यकीन करने देती है, उनका खुद का एक छोटा सा बुलबुला, इस आभासीपन को महसूस करने के लिए आध्यात्मिक तौर पर बहुत मजबूत होने की जरूरत है'.

बता दें कि कंगना रनौत और शिवसेना के बीच इन दिनों काफी इंटेंस माहौल बना हुआ है. सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले को लेकर कंगना और शिवसेना के बीच शुरू हुई जुबानी बहस काफी आक्रामक हो गई है. कंगना रनौत ने जहां महाराष्ट्र सरकार को एक के बाद एक कई चुनौतियां दे डालीं तो वहीं बीएमसी ने कंगना के पाली हिल वाले दफ्तर पर बुलडोजर चला दिया.

वहीं, हाल ही में कंगना ने एक ट्वीट करके लिखा था कि 'इंडस्ट्री सिर्फ करण जौहर/उसके पापा ने नहीं बनाई, बाबा साहेब फाल्के से लेकर हर कलाकार और मजदूर ने बनाई है, उस फौजी ने जिसने सीमाओं को बचाया, उस नेता ने जिसने संविधान की रक्षा की है, उस नागरिक ने जिसने टिकट खरीदा और दर्शक का किरदार निभाया, इंडस्ट्री करोड़ों भारतवासियों ने बनाई है'.

Last Updated : Sep 27, 2020, 4:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details