शिमला: महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में करण जौहर के मैनेजर से पूछताछ की जाएगी. कंगना रनौत की टीम ने मुंबई पुलिस पर भाई-भतीजावाद करने का आरोप लगाया है.
सीरीज में किए गए ट्वीट्स में कंगना की टीम ने पूछा है कि करण जौहर के बजाय उनके प्रबंधक को सम्मन जारी कर क्यों बुलाया गया. कंगना की टीम ने आरोप लगाया कि करण जौहर को जांच से इसलिए दूर रखा गया है, क्योंकि वे महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे हैं. टीम ने इससे यह भी लिखा है कि मुंबई पुलिस सुशांत सिंह राजपूत की हत्या की जांच का मजाक बनाना बंद करे.
कंगना की टीम ने मुंबई पुलिस पर समन जारी करने में भी बेशर्मी से भाई-भतीजावाद करने का आरोप लगाया. टीम ने ट्वीट में लिखा है, 'कंगना को पूछताछ के लिए सम्मन जारी किया गया है, उनके मैनेजर को नहीं, लेकिन दूसरी तरफ करण जौहर की बजाय उनके मैनेजर को सम्मन जारी किया गया है, क्योंकि वे सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे हैं, इसलिए क्योंकि साहेब को परेशानी ना हो.'