शिमला: सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जस्टिस एमएस रामचंद्रा राव की हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति की सिफारिश की है. हिमाचल में न्यायमूर्ति अमजद एहतेशाम सईद की सेवानिवृति के बाद कोई स्थाई मुख्य न्यायाधीश नहीं है. हाल ही में न्यायमूर्ति सबीना कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में सेवानिवृत हुई थी. उसके बाद न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बनाए गए हैं.
हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में जल्द नियुक्त हो सकते हैं: अब सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश के बाद जस्टिस रामचंद्रा राव हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में जल्द नियुक्त हो सकते हैं. न्यायमूर्ति एमएस रामचंद्र राव को 29 जून 2012 को आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था. जिस समय आंध्र प्रदेश का विभाजन हुआ, उस समय न्यायमूर्ति राव ने तेलंगाना को अपने मूल हाई कोर्ट के रूप में चुना. फिर 12 अक्टूबर 2021 से न्यायमूर्ति राव पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में सेवारत हैं.