हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अटल टनल: जेपी नड्डा बोले, ये अटल जी का ड्रीम प्रोजेक्ट...आज का दिन ऐतिहासिक - बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा न्यूज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 10 हजार फीट की ऊंचाई पर बनी दुनिया की सबसे लंबी हाईवे टनल का लोकार्पण किया. प्रधानमंत्री ने हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में बनी अटल टनल का उद्घाटन किया. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस महात्वाकांक्षी टनल का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री को बधाई दी.

JP Nadda thanked PM Modi for inaugurating Atal Tunnel
जेपी नड्डा

By

Published : Oct 3, 2020, 6:06 PM IST

शिमला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 10 हजार फीट की ऊंचाई पर बनी दुनिया की सबसे लंबी हाईवे टनल का लोकार्पण किया. प्रधानमंत्री ने हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में बनी अटल टनल का उद्घाटन किया. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस महात्वाकांक्षी टनल का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री को बधाई दी.

नड्डा ने टनल का लोकार्पण होने पर हिमाचल की जनता को भी बधाई दी. उन्होंने प्रदेशवासियों की ओर से टनल का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया.

जेपी नड्डा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''आज का दिन ऐतिहासिक है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अटल टनल का उद्घाटन किया. 2014 के बाद से इस परियोजना को तेजी से निष्पादित करने और राज्य के लोगों की दशकों पुरानी मांग को पूरा करने के लिए मैं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी को हार्दिक धन्यवाद देता हूं.''

एक और ट्वीट में नड्डा ने लिखा, ''यह अटल जी का ड्रीम प्रोजेक्ट था. अटल टनल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दिल के भी बहुत करीब है, जिन्होंने हमारी रक्षा नीति के लिए इसके रणनीतिक महत्व की कल्पना की थी. उन्होंने हिमाचल में जनता की सेवा करने के दौरान राज्य के लिए इसके महत्व को महसूस किया था.''

जेपी नड्डा ने लिखा, ''रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण अटल सुरंग न केवल कनेक्टिविटी बल्कि हमारे बॉर्डर इंफ़्रास्ट्रक्चर को भी मजबूत करेगी. विश्व स्तरीय बॉर्डर कनेक्टिविटी का जीता-जागता उदाहरण #AtalTunnel पूरे साल मनाली व लाहौल-स्पीति घाटी को जोड़े रखेगी. यह मनाली और केलांग के बीच की दूरी को भी काफी कम करेगी.''

जेपी नड्डा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और वह खुद भी हिमाचल से हैं. वह इस कार्यक्रम में व्यक्तिगत रूप से शामिल नहीं हो पाए, लेकिन उन्होंने इस टनल का लोकार्पण होने पर प्रदेश की जनता और प्रधानमंत्री को बधाई दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details