शिमला: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा शुक्रवार सुबह अचानक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह से मिलने उनके निवास होलीलॉज पहुंचे. इस दौरान जेपी नड्डा ने वीरभद्र सिंह का कुशलक्षेम जाना.
गौर रहे कि वीरभद्र सिंह लंबे समय से बीमार चल रहे हैं. वीरभद्र का हाल जानने के लिए जेपी नड्डा और शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज सुबह 10:20 पर होलीलॉज पहुंचे. जेपी नड्डा ने करीब 25 मिनट तक वीरभद्र सिंह से मुलाकात की. इस दौरान वीरभद्र सिंह ने जेपी नड्डा को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर बधाई दी और राजनीतिक परिदृश्य पर चर्चा भी की. नड्डा ने वीरभद्र सिंह को अपने बेटे की शादी की रिशेप्शन का न्योता भी दिया.
जेपी नड्डा ने कहा कि वह वीरभद्र सिंह का हाल जानने के लिए होलीलॉज आए थे. नड्डा ने कहा कि उनके वीरभद्र सिंह के साथ 1993 से राजनीतिक और व्यकितगत संबंध है. वीरभद्र सिंह का राजनीतिक कद बहुत बड़ा है. जेपी नड्डा ने कहा कि वीरभद्र जब 1993 में मुख्यमंत्री थे तो उस समय वह नेता प्रतिपक्ष थे.
वहीं, विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जेपी नड्डा आज वीरभद्र सिंह का हाल जानने के लिए आए थे. उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा ने पार्टी लाइन से ऊपर उठ कर नई रिवायत की शुरुआत की है. उम्मीद है कि भविष्य में भी राजनेता इस तरह की स्वस्थ राजनीति करेंगे.
ये भी पढ़ें:नरेंद्र कंवर बने ठियोग कांग्रेस मंडल अध्यक्ष, पूर्व विधायक विद्या स्टोक्स से लिया आशीर्वाद