शिमला: हिमाचल में जयराम सरकार के तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर रविवार को शिमला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कार्यक्रम में वर्चुअल तौर पर जुड़ कर प्रदेश की जनता और सरकार को बधाई दी.
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से जुड़ना था, लेकिन वह किन्हीं कारणों से कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए. ऐसे में उन्होंने प्रदेश सरकार के लिए संदेश जारी किया. इस संदेश में उन्होंने जयराम सरकार को प्रदेश में तीन साल का कार्यकाल पूरा करने पर बधाई दी.
जेपी नड्डा ने कार्यक्रम में वर्चुअल तौर पर जुड़ने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का अभिनंदन किया. उन्होंने कहा कि सीएम जयराम के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने हिमाचल में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं. वहीं, केंद्र की मोदी सरकार का भी हिमाचल के विकास में पूरा सहयोग मिला है.
डबल इंजन की सरकार के चलते हिमाचल विकास की ओर तेज गति से बढ़ रहा है. हिमाचल के बिलासपुर जिला में एम्स संस्थान स्थापित किया जा रहा है. वहीं, केंद्र सरकार ने प्रदेश के वित्तीय अनुदान में बढ़ोतरी की है. उन्होंने प्रदेश सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि तीन साल के कार्यकाल में प्रदेश सरकार ने हिमाचलवासियों के लिए अपने स्तर पर कई योजनाएं लाई हैं, जिनमें हिम केयर, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, हिमाचल गृहणी सुविधा योजना और मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना प्रमुख हैं.