शिमला:क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला द्वारा एम/एस इवान सिक्योरिटी फंक्शन प्राइवेट लिमिटेड शिमला, जिला शिमला हिमाचल प्रदेश में सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाइजर व एचआर पदों के लिए 270 पद हिमाचल प्रदेश, पंजाब व हरियाणा के लिए निकाले गए हैं. यह जानकारी क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी शिमला राजेश शर्मा ने दी है. उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत भावन मशोबरा, शिमला में 17 जनवरी, 2023, सब ऑफिस ठियोग, शिमला में 18 जनवरी, 2023 और सब ऑफिस सुन्नी शिमला में 19 जनवरी, 2023 को सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है. (Job Recruitment in Himachal)
क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी शिमला राजेश शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं, बारहवीं, ग्रेजुएट, एमबीए (फ्रेशर व अनुभवी) है. उन्होंने कहा कि 20 से 38 वर्ष तक आयु वर्ग के इच्छुक उम्मीदवार जो इन पदों से संबंधित योग्यता रखते हो, अपने सभी अनिवार्य दस्तावेज व रिज्यूमे के साथ इन स्थानों में सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर पहुंचकर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं. इसके अतिरिक्त क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला द्वारा रात्रा ज्वैलर्स मुख्य बाजार शोघी शिमला में सेल्स व मार्केटिंग पदों के लिए 20 पद शिमला क्षेत्र में निकाले गए हैं. (Security Guard Supervisor and HR Job in Himachal)