शिमलाःराजधानी में चोरी की वारदातें थम नहीं रही हैं. यहां पर एक के बाद चोरी की वारदातें हो रही हैं. इस बार शातिरों ने मालरोड में एक कारोबारी के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. कोरोबारी के घर से लाखों के आभूषण सहित नगदी चोरी की गई है. चोरी की वारदात को शाम के समय में अंजाम दिया गया है.
कब घटी घटना
कारोबारी ने पुलिस थाना सदर में शिकायत दर्ज करवाई है. कोरोबारी आयुष ने पुलिस को शिकायत दी है कि उनकी लोअर बाजार में मोबाइल की दुकान है. वे शाम करीब 7:15 बजे के करीब लोअर बाजार से अपनी दुकान से कुछ सामान छोड़ने घर गए. सामान घर छोड़ कर वे कुछ समय बाद बेटी को साथ लेकर लोअर बाजार में अपनी दुकान में आ गए. कुछ देर बाद उनकी पत्नी भी घर में ताला लगाकर दुकान पर आ गई. इसके बाद वे मालरोड घूमने गए.
आयुष ने पुलिस को कहा कि जब वे करीब 8:30 बजे घर पहुंचे तो घर के गेट का शीशा टूटा हुआ था. मकान के पीछे की ओर की खिड़की खुली हुई थी. अंदर घर का लॉकर खोला गया था और सामान कमरे में बिखरा हुआ था. अंदर जब ठीक से छानबीन की गई तो सोने का एक मंगलसूत्र, दो अंगुठियां, एक पैंडल, चांदी की दो जोड़ी पायल चोरी हो चुकी थी. चोरी हुए आभूषणों की कीमत करीब 3.5 लाख के करीब बताई जा रही है.