शिमला: बहुचर्चित गुडिया रेप केस के बाद एक बार फिर शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. थाना कोटखाई में एक महिला ने सरकारी स्कूल के अध्यापक के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज करवाई है.
आत्महत्या की धमकी देकर टीचर महिला के साथ डेढ़ साल तक करता रहा दुष्कर्म, मामला दर्ज - गुडिया रेप केस
महिला ने टीचर पर पिछले डेढ़ साल से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. महिला ने कहा कि टीचर उसे आत्महत्या की धमकी देकर मानसिक रूप से परेशान कर उसके साथ दुराचार कर रहा था. महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
jbt teacher raped with women in kotkhai
आरोपी टीचर सरकारी स्कूल में कार्यरत हैं. महिला ने टीचर पर पिछले डेढ़ साल से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. महिला ने कहा कि टीचर उसे आत्महत्या की धमकी देकर मानसिक रूप से परेशान कर उसके साथ दुराचार कर रहा था. महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह ने कहा कि महिला की शिकायत दर्ज कर ली गई है और मामले की छानबीन की जा रही है.