हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आठ जिलों में आयोजित जनमंच कार्यक्रम, 1200 से अधिक शिकायतें हुईं प्रस्तुत - डिजिटल राशन कार्ड योजना

प्रदेश में जन मंच कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न जिला में आयोजित किया जा रहा है. अब तक प्रदेश में कुल 157 जनमंच आयोजित किए गए हैं. वहीं बुधवार को भी प्रदेश के आठ जिलों में जनमंच का आयोजन किया गया. जिसमें लोगों की कई समस्याओं का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया.

janmanch in himachal pradesh
आठ जिलों में आयोजित जनमंच कार्यक्रम

By

Published : Feb 13, 2020, 11:06 AM IST

शिमला: प्रदेश भर में बुधवार को जन मंच आयोजित किया गया. कार्यक्रम के दौरान कुल 1218 से अधिक शिकायतें व मांगें प्रस्तुत की गई. आठ जिलों में आयोजित जन मंच में लोगों की अधिकांश शिकायतों का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया. वहीं, मंडी जिले में 16 फरवरी जबकि कांगड़ा जिले में 19 फरवरी को जन मंच कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

बता दें कि अब तक प्रदेशभर में कुल 157 जनमंच आयोजित किए गए हैं, जिनमें 1330 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों को लाभ पहुंचाया गया है. इस अवधि में 46,801 शिकायतें और मांग पत्र प्राप्त हुए. जिनमें से 42,730 का समाधान किया जा चुका है. जनमंच के माध्यम से प्रदेश भर में आठ हजार परिवारों को 'बेटी है अनमोल' योजना का लाभ प्रदान किया गया है.

वीडियो रिपोर्ट

इसके अलावा प्रदेश भर में 6,74,013 डिजिटल राशन कार्ड आवंटित किए गए और 73,501 परिवारों को हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना का लाभ प्रदान किया गया है. इस दौरान 1,98,331 जनधन खाते खोले गए. जनमंच में 51,186 गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण एवं टीकाकरण, 2,42,756 पात्र व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन, 70,337 लोगों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण, 8,363 इंतकाल और 46,038 विभिन्न तरह के प्रमाण-पत्र जारी किए गए हैं.

शिमला जिले में जनमंच का आयोजन रामपुर बुशहर क्षेत्र की पंचायत झाकड़ी में आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता परिवहन एवं वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने की. कार्यक्रम के दौरान 58 जन शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 42 का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया. उन्होंने 'बेटी है अनमोल योजना' के तहत 10 बालिकाओं को एफडी प्रदान की. इस दौरान निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर लगाया गया और विकलांगता प्रमाण-पत्र, राजस्व संबंधी दस्तावेज स्थानीय लोगों को उपलब्ध करवाए गए.

वहीं, मुख्य सचेतक एवं जनमंच के प्रदेश समन्वयक नरेंद्र बरागटा की अध्यक्षता में हमीरपुर जिले के बड़सर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत टिप्पर के अम्बेहड़ी में जनमंच का आयोजन किया गया.

ऊना जिले के हरोली विधानसभा क्षेत्र के पालकवाह में आयोजित जनमंच की अध्यक्षता करते हुए जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि जिला ऊना के लिए एक बड़ी सिंचाई परियोजना विचाराधीन है. पौंग बांध का पानी ऊना में पहुंचाया जाएगा, जिससे जिला के किसानों को बड़ी सुविधा मिलेगी. उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत हरोली विधानसभा क्षेत्र को 30 करोड़ रुपये मिले हैं. ऊना में जन मंच के दौरान कुल 66 शिकायतें और मांगें प्रस्तुत की गईं.

जिला सिरमौर के शिलाई विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत अश्याडी में जन मंच की अध्यक्षता शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्धाज ने की. कार्यक्रम के दौरान 133 मांगें और समस्याएं प्रस्तुत की गईं. जिनमें से अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया. सुरेश भारद्वाज ने इस अवसर पर बेटी है अनमोल योजना के तहत बी.पी.एल परिवारों की 10 बालिकाओं के अभिभावकों को सहायता राशि वितरित की. स्वास्थ्य विभाग के शिविर में 350 और आयुर्वेद विभाग के स्वास्थ्य शिविर में 170 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई.

कृषि और जनजातीय विकास मंत्री डॉ. राम लाल मारकंडा ने कुल्लू उपमण्डल के शाट में जनमंच की अध्यक्षता करते हुए कहा कि मणिकर्ण घाटी में शाट सब्जी मंडी पर चार करोड़ 55 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे और इसमें 24 दुकानें बनाई जाएंगी. इससे घाटी के बागवान अपनी फसलों को घर-द्वार पर ही अच्छे दामों पर बेच सकेंगे. जनमंच में 101 शिकायतें एवं मांगें प्रस्तुत की गई. जिनमें से 78 का मौके पर निपटारा किया गया. वहीं, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बिलासपुर जिले के घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत भराड़ी में जनमंच की अध्यक्षता की. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय गोकुल मिशन के अंतर्गत दुधारू पशुओं के पंजीकरण का कार्य शुरू कर दिया हैं.

चंबा जिला में डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के भलेई में आयोजित जनमंच की अध्यक्षता करते हुए उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने राज्य कामगार बोर्ड को चंबा जिला में विभिन्न स्थानों पर एक महीने के भीतर जागरूकता शिविर लगाने के निर्देश जारी किए. जनमंच के दौरान राष्ट्रीय जल विद्युत निगम की जल विद्युत परियोजना के जलाशय से लोगों को पेश आने वाली दिक्कतों का मामला उठाया गया. उद्योग मंत्री ने उपायुक्त चंबा को राष्ट्रीय जल विद्युत निगम के अधिकारियों और स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ बैठक करके इसका समाधान करने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें: धरने और बैठकों के बीच फंसी ट्रक ऑपरेटर्स की मांगें, ADC के साथ चली बैठक भी रही बेनतीजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details