शिमला:नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने हिमाचल सरकार में बनाए गए दो नवनियुक्त मंत्रीयों को विभाग आवंटित नहीं किए जाने पर सरकार पर तंज कसा है. जयराम ठाकुर ने कहा है कि हिमाचल में यह विचित्र स्थिति देखी गई है. कैबिनेट विस्तार हुए एक महीना बीत गया, लेकिन मंत्रियों को विभाग आवंटित नहीं किए जा रहे हैं. ये हिमाचल की राजनीति के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि कैबिनेट विस्तार के एक महीने के बाद भी पोर्टफोलियो अभी तक मंत्रियों को नहीं दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ऐसी स्थिति से गुजर रही है जो फैसला करने के स्थिति में नहीं है.
"चुप मुख्यमंत्री" बन गए हैं मुकेश अग्निहोत्री:उप मुख्यमंत्री द्वारा दिए जा रहे बयानों पर नेता प्रतिपक्ष ने पलटवार करते हुए कहा कि अपनी ही सरकार में मुकेश अग्निहोत्री उप मुख्यमंत्री से "चुप मुख्यमंत्री" बन गए हैं, उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री को अपनी हालत देखकर खुद समझ जाना चाहिए, जहां पहले हर बात पर बोलते थे, जहां बोलने की जरूरत नहीं थी वहां भी बोलते थे, अब अपनी ही सरकार में चुप हो गए हैं. उन्हें अब चुप मुख्यमंत्री की संज्ञा दी जा रही है.