शिमला:5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर हिमाचल प्रदेश की सियासत भी गरमा गई है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार और कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कांग्रेस ने चुनाव में 10 गारंटी देकर सत्ता तो हासिल कर लिया, लेकिन जनता से किए गए वादे पूरे नहीं किए. ऐसे में भाजपा 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की झूठी गारंटी को लेकर जनता के बीच जाएगी.
जयराम ठाकुर ने कहा हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने 10 गारंटी दी थी, लेकिन 10 महीने का कार्यकाल पूरे होने के बावजूद भी सुक्खू सरकार इन गारंटियों को पूरा नहीं कर पाई. अब देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. इन चुनावों में कांग्रेस की झूठी गारंटी नहीं चलेगी. बीजेपी हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस द्वारा चुनाव के दौरान दी गई झूठी गारंटी को लेकर जनता के बीच जाएगी.
उन्होंने कहा हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस द्वारा दी गई गारंटी अब उनके गले की फांस बन गई है. कांग्रेस अब तक एक भी गारंटी पूरी नहीं कर पाई है. इन 10 महीना के कार्यकाल कांग्रेस का पूरी तरह से विफल रहा है. इतने छोटे कार्यकाल में सचिवालय के बाहर धरने प्रदर्शन हो रहे हैं, जिससे साफ जाहिर होता है कि कांग्रेस सरकार से लोगों का मोह पूरी तरह से भंग हो चुका है.