शिमला:हिमाचल प्रदेश में भाजपा ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर पूरे प्रदेश में सभी बूथों पर बलिदान दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया. दरअसल, प्रदेश कार्यालय दीपकमल चक्कर शिमला में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाग लिया. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का बहुत बड़ा योगदान भारत की एकता में रहा है और उनका सपना था की देश एक होकर आगे बढ़े.
'मुखर्जी की मृत्यु का कारण अभी तक नहीं लग पाया पता':जयराम ठाकुर ने कहा की जो परमिट व्यवस्था का सिस्टम जम्मू कश्मीर में अंदर जाने के लिए लागू था, मुखर्जी ने उसका विरोध किया और उसके बाद निर्णय किया कि अगर इस सारे मामले को लेकर के उस समय की केंद्र सरकार अगर सकारात्मक निर्णय नहीं लेती तो वह स्वयं नियमों का उल्लंघन करके जम्मू कश्मीर की सीमा में प्रवेश करेंगे. उस दृष्टि से मुखर्जी ने एक आंदोलन का नेतृत्व किया और लखनपुर के पास पठानकोट के आगे पहुंचने के बाद जैसे ही उन्होंने जम्मू कश्मीर की सीमा में प्रवेश किया, तो जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया. उसके पश्चात उनको जेल में रखा गया और कुछ वर्षों तक जेल में रहने के बाद भी उनका किसी कारण से देहांत हो गया. जिसका कारण का अभी तक पता नहीं लगा पाया है.